कोरोना महामारी में मानवता सेवा की मिशाल बने धनबाद के अभिषेक सिंह


कोरोंना महामारी ने पूरी दुनिया मे तबाही मचा रखी है और पूरी दुनिया मे ऐसा कोई सा देश नहीं बचा जो इससे प्रभावित ना हुआ हो 7 अपने ही देश मे आए दिन कई जगहों से ख़बरें आती रहती है कि कहीं ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो कहीं दवाइयों की कालाबाजारी हो रही है तो कहीं नकली इंजेक्सन बन रहे है 7 जब देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है तो भी मुनाफाखोर किस्म के लोग मुनाफा कमाने की जुगत भिड़ा रहे है 7 लेकिन इन्हीं सब के बीच कुछ लोग ऐसे भी है जो मानवता की सेवा मे लगे हुए है और लोगो को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे है . ऐसे ही एक शख्स हैं धनबाद निवासी अभिषेक सिंह जो बिना किसी स्वार्थ के, बिना किसी फायदे के लोगो की सेवा कर रहे है 7 धनबाद के अभिषेक सिंह जी ऐसे ही एक शख्स है जो अपनी एक टीम बना कर इस कोरोंना महामारी मे लोगो तक हर संभव मदद पहुंचाने को तत्पर है . बड़ी बात यह है कि इनकी टीम दिन मे पूरे 20 घंटे काम करती है और जो भी कोरोंना महामारी से ग्रस्त है उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश करते है । जब अभिषेक सिंह से यह जानने का प्रयास किया गया कि उन्होंने किस उद्देशय से यह अभियान शुरु किया तो उन्होंने उन्होंने बताया कि ये बीजेपी की एक युवा टीम है और इस महामारी मे नर सेवा नारायण सेवा ही उद्देश्य है 7 केवल कोरोंना महामारी ही नहीं दूसरे जनहित के काम भी टीम करती है 7जैसे गरीब लड़कियों के विवाह मे सहयोग, विकलांगों के बीच व्हीलचेयर का वितरण, ठंड मे कंबल वितरण किया जाता है 7 उन्होंने कहा कि जितने काम किए जा रहे हैं उसमे सरकार का कोई योगदान नहीं है 7 टीम के सदस्य ही आपस में मिलजुल कर काम करते हैं 7 टीम का उद्देशय निस्वार्थ भाव से सेवा करना है 7 उन्होंने बताया कि मास्क पहनने के उद्देश्य से लोगो को जागरूक करने के लिए यह कहना शुरू किया है कि *मास्क नहीं तो टोकेगे, कोरोंना को रोकेंगे * उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गरीब महिलाओं की सहायता के लिए सिलाई केंद्रों से मास्क बनवाते है और लोगो के बीच वितरण करवाते है 7 कोरोंना पीडि़तों के लिए बेड उपलब्ध करवाना या ऑक्सीजन सिलेंडर दिलवाना हो करने का काम भी संस्था करती है 7 और इसके लिए लोग इनसे देश के किसी भी कोने से सोशल मीडिया, या ट्विटर के माध्यम से जुड़ते है 7 उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर मानवता की सेवा ही टीम का उद्देशय है 7 ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है .

Share this News...