शहर के रंगकर्मी हरि मित्तल “रचनाकार” संस्था द्वारा कोलकाता में सम्मानित.

Jamshedpur,16 Sept: अंतर्राष्ट्रीय संस्था “रचनाकार-एक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्रांति”( शुक्तिका इंडिया फाउंडेशन का एक प्रकल्प) ने हिंदी दिवस के अवसर पर कोलकाता स्थित प्रिन्सटन क्लब के बैंक्वेट हॉल में अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम में मुख्य-अतिथि के रूप में कोलकाता के मेयर एवं पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन एवं गृह निर्माण मंत्री फिरहाद हकीम उपस्थित थे. जमशेदपुर की सुरभि संस्था के अध्यक्ष गोविंद दोदराजका विशिष्ठ अतिथि थे. संस्था के द्वारा प्रति वर्ष “रचनाकार-सुरभि कला-विभूति सम्मान” उस कला-विभूति को दिया जाता है जिसने भारतीय नाट्य, गायन ,नृत्य,संगीत इत्यादि क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया हो . इस सम्मान में नकद इक्कीस हज़ार रुपये, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति –चिन्ह दिया जाता है.
रचनाकार-शुक्तिका इंडिया फाउंडेशन की चयन समिति ने इस वर्ष का पुरस्कार प्रख्यात रंगकर्मी हरि मित्तल (जमशेदपुर) को दिया है. संस्था के वार्षिकोत्सव में मुख्य-अतिथि फिरहाद हकीम ने यह पुरस्कार प्रदान किया. हरि मित्तल पेशे से इंजीनियर हैं और कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय से एम्-टेक की डिग्री प्राप्त की है . नाट्य मंचन के क्षेत्र में विगत 50 वर्षों से अभिनेता , निर्देशक और प्रशिक्षक के तौर पर सक्रिय हैं. दूरदर्शन और आकाशवाणी के कार्यक्रमों से भी जुड़े हुए हैं. अब तक करीब 40 नाटकों में निर्देशन और अभिनय कर चुके हैं. फणीश्वर नाथ “रेणू” की कहानी “पंचलैट” पर आधारित फीचर-फिल्म में अभिनय के अतिरिक्त कई लघु फिल्मो में अभिनय और निर्देशन किया है. मुख्य रूप से महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर आधारित फिल्म “ एक ईंट-एक रूपया” में निर्देशन दिया और अभिनय भी किया. हरि मित्तल को कई प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कारों से भी नवाज़ा गया है जिनमें हिंदी सेवा सम्मान , संस्कार भारती नटराज सम्मान,कला भारती सम्मान, तुलसी भवन भरत- मुनि सम्मान, इत्यादि प्रमुख हैं.
हरि मित्तल कई सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. रंगमंच को समर्पित “अभिसारिका” नाट्य संस्था तथा फिल्म निर्माण से सम्बंधित “झारखण्ड फिल्म्स प्रमोशन कौंसिल” के अध्यक्ष हैं. कला, संस्कृति और रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संगठन “ संस्कार भारती “ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं. झारखण्ड सरकार द्वारा गठित “झारखण्ड फिल्म्स तकनीकी सलाहकार समिति “ के सदस्य भी रह चुके हैं. सामाजिक संस्थाओं में मुख्यत: “पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मलेन’ के उपाध्यक्ष और “राजस्थान युवक मंडल’ के पूर्व अध्यक्ष हैं. फिल्म सोसाइटी सेल्युलोइड चैप्टर, सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मलेन, राजस्थान मैत्री संघ , सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मलेन के आजीवन सदस्य हैं.
उक्त कार्यक्रम में कोलकाता शहर के साहित्य एवं कला क्षेत्र के कई दिग्गज बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इन्टरनेट के माध्यम से भी देश-विदेश से लोग जुड़े थे.

Share this News...