G I W A जमशेदपुर चैप्टर की अध्यक्ष बनी डा. रीता झा

जमशेदपुर, 4 अप्रैल (रिपोर्टर): वीमेंस एसोसिएशन ऑफ ग्लोबल इंडियंस , G I W A की जमशेदपुर चैप्टर की अध्यक्ष डा. रीता झा को बनाया गया है. वह शिक्षा जगत से जुड़ी रहने के साथ समाजसेवा में आगे बढ़ कर काम कर रही है.
वीमेंस एसोसिएशन ऑफ ग्लोबल इंडियंस, G I W A होम मेकर्स ऑर्गेनाइजेशन है जो महिलाओं की सशक्तिकरण के क्षेत्र में वर्षों से काम कर रही. नई दिल्ली व राजस्थान में संस्था महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही. वहीं झारखंड में देवघर व गिरिडीह में भी पहले से काम कर रही है. अब जमशेदपुर में G I W A काम करेगी. संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना गुप्ता ने डा. रीता झा को जमशेदपुर चैप्टर का अध्यक्ष बनाया है. डा. रीता झा इनर व्हील क्लब की 2022-23 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रह चुकी हैं. फिलहाल क्लब में एसोसिएट काउंसिल सदस्य हैं. वह पेशा से शिक्षिका हैं. टेल्को चिन्मया विद्यालय में 18 वर्षों तक व आरवीएस एकेडेमी में 12 वषों तक सेवा दे चुकी हैं. सेवानिवृत्त होने के बाद ऑनलाइन टीचिंग कर रही है. वह बायोलॉजी की शिक्षिका हैं. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में उन्हें पहली बार अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. वह महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए आगे बढ़ कर काम करेगी. जो महिलाएं प्रतिभावान होंगी उनके टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्लेटफॉर्म प्रदान करेंगी. उन्होंने कहा कि संस्था से कोई भी महिलाएं जुड़ सकती है.

Share this News...