Ghatshila: अनुमंडल अस्पताल के समीप डेंजर जोन पर सड़क दुर्घटना , दो मौत: तीन दिन पहले घर में बच्चे का जन्म हुआ था

अनुमंडल अस्पताल के समीप डेंजर ज़ॉन एन एच 18 पर सड़क दुर्घटना की दो मौत

Ghatshila,12 Oct:घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के पास मंगलवार को एन एच 18 पर सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई। जहां घटना हुई वह डेंजर जॉने के रूप में चिन्हित है। मृतक की पहचान सुखलाल मुर्मू एवं
सुजीत किस्कु के रुप में हुई है। दोनों डुमरिया के रहने वाले हैं । घाटशिला पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक सुखलाल मुर्मू अपने दोस्त के साथ बाईक में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल जा रहा था, जबकि पीछे से ऑटों में उसकी मां और पत्नी आ रही थी। लेकिन घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के पास डेंजर जोन में उसकी बाईक ट्रेलर संख्या NL 01Q 8213 की चपेट में आ गयी जिससे दोनों सवार ट्रेलर के नीचे आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक ट्रेलर के नीचे फंस गया जिस कारण ट्रेलर भी रुक गया. हलांकि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए एनएच जाम हो गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया।‌

तीन दिन पहले सुखलाल मुर्मू को हुई थी संतान , टीका लगवाने जा रहा था

टेंपो से आगे-आगे अपने नवजात शिशु को लेकर पत्नी जा रही थी ।हादसे में मृत सुखलाल मुर्मू की पत्नी ने तीन दिन पहले ही एक निजी नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया था. वहां से छुट्टी के बाद बच्चे को टीका लगवाने के लिए अनुमंडल अस्पताल जा रहे थे. पत्नी और बच्चा टेंपो से जा रहे थे, वहीं सुखलाल अपने गांव के ही सुजीत किस्कू के साथ बाइक से जा रहा था. अस्पताल पहुंचने के ठीक पहले चौक के पास यह हादसा हो गया. सुखलाल की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. फोरलेन बने एनएच 18 के इस चौक पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. यह चौक फोर लाइन का डेंजर जोन बन गया है. इस साल इस चौक पर अब तक एक दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है. इस चौक पर ट्राफिक पुलिस की मांग स्थानीय लोग काफी दिनों से कर रहे हैं.

Share this News...