टीएमएच,टाटा मोटर्स व टिनप्लेट हॉस्पिटल में मिलेगी नि:शुल्क वैक्सीन

जमशेदपुर, 5 मई (रिपोर्टर): जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीएमएच, टाटा मोटर्स व टिनप्लेट हॉस्पिटल में नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
उपायुक्त सूरज कुमार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीएमएच, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल व टिनप्लेट हॉस्पिटल में लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन देने का निर्देश दिया है. उन्होंने लोगों नि:शुल्क वैक्सीन देने की अनुमति दी जाएगी. मंगलवार से ही टीएमएच में कोरोना वैक्सीन देने का काम बंद कर दिया गया था. सरकार के नए आदेश के तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सरकारी सेंटर में ही नि:शुल्क वैक्सीन देने का गाइडलाइन जारी किया था. टीएमएच समेत अन्य जगहों पर प्रत्येक व्यक्ति से 250 रुपये प्रति डोज की दर से टीका दी जा रही थी. सरकार के नए आदेश के बाद टीएमएच, टाटा मोटर्स व टिनप्लेट हॉस्पिटल में वैक्सीन देने का काम बंद कर दिया गया था. उपायुक्त के आदेश के बाद अब लोगों को टीएमएच, टाटा मोटर्स व टिनप्लेट हॉस्पिटल में नि:शुल्क वैक्सीन दी जाएगी.

Share this News...