पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन रिहा, सुबह चार बजे ही छोड़ा गया

पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) की आज रिहाई हो गई. गुरुवार की अल सुबह उनकी रिहाई हुई है. चोरी-चुपके से यह रिहाई की गई है. हालांकि इसकी वजह सामने नहीं आई है. बुधवार (26 अप्रैल) तक यह जानकारी थी कि सहरसा जेल से आनंद मोहन की रिहाई दोपहर तक होनी है. कागजी प्रक्रिया पूरी हो गई थी. गुरुवार की सुबह जब समर्थक जेल के बाहर पहुंचने लगे तब पता चला कि आनंद मोहन को जेल से सुबह में ही छोड़ दिया गया है.
दरअसल आनंद मोहन अपने बेटे की सगाई पर 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए थे. बुधवार को ही उन्होंने सरेंडर किया था. अब अचानक अल सुबह में जेल से छोड़े जाने को लेकर यह माना जा रहा है कि समर्थकों का जमावड़ा लगता. उनका स्वागत किया जाता. मीडियाकर्मी कई सवाल पूछते. इन सबसे से बचने के लिए ऐसा किया जा सकता है. हालांकि जेल से निकलने के बाद वह कहां गए हैं इसके बारे में अभी किसी को जानकारी नहीं है.

Share this News...