यहां डाक्टर के बजाय सफाई कर्मचारी का पति देखता है मरीज *********दुमका में स्वास्थ विभाग में भारी अनियमितता

,
********
जांच में मामला आया सामने
*********

दुमका , उपराजधानी दुमका में स्वास्थ केन्द्र की जांच में भारी अनियमितता उजागर हुई है। मंगलवार को प्रशिक्षु आई०ए०एस० -सह- सहायक समाहर्त्ता, दुमका सन्नी राज तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सदर प्रखण्ड अन्तर्गत बड़तल्ली पंचायत स्थित स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र गान्दो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में भारी अनियमितताएं पायी गयी। स्वास्थ्य केन्द्र में एक सी०एच०ओ० और तीन ए०एन०एम० प्रतिनियुक्त है, जिसमें से दो ए०एन०एम० ही केन्द्र में उपस्थित पायी गयी । अन्य दो अनाधिकृत रूप से केन्द्र से अनुपस्थित पायी गयी। 02.01. 2023 को सी०एच०ओ० और कोई भी ए०एन०एम० स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित नहीं थी। ओ०पी०डी० रजिस्ट्रर को देखने से यह ज्ञात हुआ कि 02.01.2023 को तीन मरीज को स्वास्थ्य केन्द्र में देखा गया था और देखने के उपरान्त दवाई भी मरीजो को उपलब्ध कराया गया था। इस संबंध में जब उपस्थित ए०एन०एम० से पुछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत सफाई कर्मचारी जोबाती हाँसदा की पति ढेना मुर्मू द्वारा मरीजों को देखा गया और देखने के उपरान्त उनके द्वारा ही दवाई दिया गया तथा ओ०पी०डी० रजिस्ट्रर में भी मरीजों का नाम अंकित किया गया। यह भी पता चला कि सफाई कर्मचारी के पति ढेना मुर्मू किसी भी पद पर स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत नहीं है और न ही उनको किसी प्रकार का मानदेय प्राप्त होता है। कल मरीजों को देखने और दवाई देने संबंधी मामले को ढेना मुर्मू द्वारा स्वीकार भी किया गया। दवाई की भंडार पंजी के अवलोकन से यह पता चला कि प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिनांक 05.04.2022 को 550 और दिनांक 08.07.2022 को 150 किट स्वास्थ्य केन्द्र को प्राप्त हुआ है और मई 2022 से लेकर अभी तक कुल 57 किट लाभार्थियों को बाटा गया है, पर जब अवशेष किट दिखाने को कहा गया तो उपस्थित ए०एन०एम० रीना फ्लोरा मुर्मू और पारोजीनी मराण्डी द्वारा लगभग -400 किट ही दिखाया गया। शेष किट के बारे में कड़ाई से पुछताछ करने पर ए०एन०एम० रीना फ्लोरा मुर्मू द्वारा बताया गया कि बाकी किट उनके घर में है और कुछ दवाईयाँ भी घर में रखा गया है।
जब स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक के बारे में उपस्थित ए०एन०एम० से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इस स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक महीना में दो-तीन बार ही स्वास्थ्य केन्द्र में आते है। निरीक्षण के दौरान यह भी मामला सामने आया कि प्रतिनियुक्त ए०एन०एम० सुशीला मुर्मू, दिनांक 23.12.2022 से आज तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है । दो ए०एन०एम० रीना फ्लोरा मुर्मू और पारोजीनी मराण्डी दिनांक 22.12.2022 से 02.01.2023 तक लगातार दस दिन आकस्मिक अवकाश पर थी जो कि झारखण्ड सेवा संहिता के अनुसार नियम संगत नहीं है। इस संबंध में पुछने पर ए०एन०एम० द्वारा बताया गया कि प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका द्वारा अवकाश स्वीकृत किया गया था। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र में संधारित किये जा रहे विभिन्न प्रकार के पंजी के पृष्ठ भी सत्यापित नहीं पाया गया। यहाँ तक कि पी०एम० केयर्स का नया ऑक्सीजन का मशीन बेकार अवस्था में पड़ा हुआ है। स्वास्थ्य केन्द्र के अनियमतताओं तथा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित के संबंध में सभी ए०एन०एम० और सी०एच०ओ० को कारण पृच्छा किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र की विस्तृत प्रतिवेदन सिविल सर्जन दुमका को भी भेजा जा रहा है। अब सोचने वाली बात है कि जिस मरीज़ को जानकारी के अभाव और गैर सरकारी तरीके से देखा गया उसे कुछ होता तो जिम्मेवार कौन होता और किसके आदेश से यह गड़बड़ झाला हो रहा है । यह तो एक केन्द्र के निरीक्षण में पोल खुला है बाकी का तो भगवान ही मालिक है।
स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे

Share this News...