दुमका के 65 एएसआई को मिला प्रमोशन , बने एस आई

दुमका , जिले के 65 एएसआई को आठ हफ्ते के प्रशिक्षण के बाद उन्हें एस आई बनाया गया है। बुधवार को दुमका के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित भव्य पारम्परिक प्रोन्नतिचार्य समारोह में डीआईजी सुदर्शन मंडल ने एस आई का पत्र प्रदान किया। इसके पूर्व पुलिस लाइन मैदान में शानदार परेड भी किया गया जिसमें कस्तुरबा गांधी विधालय की छात्राओं ने भी भाग लिया। परेड में बेहतर प्रदर्शन के लिए डीआईजी श्री मंडल ने पांच पांच हजार रुपए और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर श्री मंडल ने कहा कि सभी को आठ सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें आउटडोर और इंडोर भी शामिल है। आउटडोर प्रशिक्षण के दौरान शारिरिक और इंडोर के दौरान मानसिक और टेक्निकल के साथ योगा की जानकारी दी गई जो कि केस के अनुसंधान में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर को भी शानदार प्रशिक्षण देने के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही कस्तुरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं को भी पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व डीआईजी सुदर्शन मंडल ने शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के बाद पारंपरिक प्रोन्नतिचार्य समारोह की शुरुआत की। मौके पर श्री मंडल के अलावा एस पी अंबर लकड़ा , एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार के साथ ज़िले के पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।

Share this News...