West Bengal Election में Naxal गतिविधियों की आशंका: चुनाव पूर्व दुमका पुलिस की बड़ी कामयाबी : भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद


Dumka,23 March: बंगाल चुनाव के पूर्व दुमका पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। दुमका के रास्ते साहेबगंज जा रहे टाटा सुमो गोल्ड जेएच 15एच 3599 गाड़ी से पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़िया मोड़ से यह विस्फोटक बरामद किया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने मंगलवार को मुफस्सिल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि देवघर की तरफ से दुमका के रास्ते उक्त गाड़ी साहेबगंज जा रही है। तब पुलिस टीम का गठन कर उक्त गाड़ी को पकडा गया। जांच के क्रम में उस गाड़ी से पुलिस ने सात बोरा जिलेटिन जेल, स्टीज फिस्ट प्रत्येक बोरा में 400 पीस कुल 2800 पीस एवं दो बोरा में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर कुल 78 बंडल (3900 पीस) बरामद किया गया । श्री लकड़ा ने बताया कि इस मामले दो व्यक्ति सुभाष टुडू और मुकेश राउत को हिरासत में लिया गया । दोनों अभियुक्त देवघर जिला जे रहने वाले है जबकि चार पांच की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि गाड़ी का भी कोई कागजात नहीं मिला है । बंगाल चुनाव के साथ ही नक्सली साठगांठ पर पुलिस छानबीन कर रही है। विदित हो कि बंगाल चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों के थाना प्रभारी के साथ बैठक कर भी रणनीति बनाई गई है। इस संबंध में थाना कांड संख्या 51/21 , दिनांक 23/3/21 भादवि एवं 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। श्री लकड़ा ने कहा कि इस धंधा का किंगपीन देवघर का रहने वाला है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस कांड के बाद में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक मुफस्सिल विजय कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम, पुअनि राजेश कुमार, श्यामल कुमार मंडल, अरविंद कुमार राय, मिथुन किस्कु, स अ नि लखबीर सिंह चहल, जीन मिंज,रोमानुष लकड़ा, मुनेश्वर मांझी,बबन प्रसाद सिंह,विकेश्वर उरांव, संजीव कुमार पाठक, सुभाष कुमार और दिवाकर दूबे शामिल हैं।

Share this News...