डुमरिया में आंगनबाड़ी सेविका के चयन को लेकर हंगामा,ग्राम सभा की पंजी, सरकारी दस्तावेज फाड़े गये

डुमरिया 18 जनवरी संवाददाता डुमरिया प्रखंड के खडिदा पंचायत के गांव आडआपआहई में आज आंगनबाड़ी सेविका के चयन हेतु ग्राम सभा में ग्रामीण महिलाओं ने महिला पर्यवेक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार के अलावे तू- तू मैं मैं करते हुए ग्राम सभा की पंजी तथा अन्य सरकारी दस्तावेज फाड़ दिया । बताते है कि ग्रामीण महिलाएं अपनी पसंदीदा दावेदार का सेविका के रुप में चयन चाहते थे । किन्तु ऐसा नहीं हुआ तो ग्राम सभा की पंजी के अलावे अन्य सरकारी दस्तावेज को फ़ाड़ दिये गये। इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज खडि़दा गांव के टोला आडापाही में सेविका के निधन के बाद खाली हुई सेविका पद के लिए ग्राम सभा आयोजित की गई थी इस ग्राम सभा में ग्राम प्रधान मुखिया मेघराय टुडू उपमुखिया मधुसूदन विरुवा समेत ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद थे । सेविका चयन हेतु दावेदार के लिए विभाग की नियमावली से पहले सबको अवगत कराया गया तथा बताया गया कि अगर कोई सेविका का निधन उसके कार्यकाल के दौरान हों जाता हैं तो उनके आश्रितों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ देने का प्रावधान है । यदि वह योग्य है । जब सेविका चयन की बारी आयी तो अपने पक्ष के दावेदार का चयन करना चाहते थे किन्तु ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीण महिलाएं उठकर महिला पर्यवेक्षिका के पास पहुंच गईं । फिर तूं तूं मैं मैं हुईं। इसके बाद जबरन ग्राम सभा पंजी तथा अन्य सरकारी दस्तावेज फाड़ दी । सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि इन ग्रामीणों को उपमुखिया द्वारा उकसाया जा रहा था । मामले की जानकारी डुमरिया थाना प्रभारी संजीवन उरांव को भी दे दी गई है थाना प्रभारी संजीवन उरांव ने आवश्यक कारवाई करने का भरोसा दिया है ।

Share this News...