स्पाइन सर्जन डा. संजीव दिव्यदर्शी 28 फरवरी व 1 मार्च को रांची में रहेंगे उपलब्ध

रांची, 25 फरवरी : रीढ़ की हड्डियों से संबंधित बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक स्पाइन सर्जन डा. संजीव दिव्यदर्शी 28 फरवरी और 1 मार्च को रांची के दो अस्पतालों में उपलब्ध होंगे जहां आम लोग उनसे संपर्क कर इलाज प्राप्त कर सकते हैं. डा. संजीव एक्सेल स्पाइन सेंटर, नई दिल्ली के अनुभवी स्पाइन सर्जन हैं. झारखंड से विशेष लगाव होने के कारण उन्होंने झारखंडवासियों के लिये परामर्श के समय निर्धारित किया है. रीढ़ की हड्डी में दर्द का जल्द इलाज समय रहते नहीं किया गया तो इसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ते हैं. रीढ़ की कुछ बीमारियां ऐसी होती है, जिनपर दवा या फिजियोथैरेपी कारगर नहीं होता. इन बीमारियों में COMPRESSIVE CERVICAL MYELOPATHY, DORSALMYELOPATHY, LUMBAR CANAL STENOSIS प्रमुख हैं. इनसे ग्रसित मरीज अपनी दिनचर्या भी करने में लाचार हो जाते हैं. सही निदान के अभाव में या जानकारी की कमी से इसके मरीज लाचारी का जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं. डा. संजीव 28 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रांची के राज अस्पताल में तथा 1 मार्च को एचईसी पारस अस्पताल में उसी समय 11 से 2 के बीच उपलब्ध होंगे. पारस अस्पताल में डाक्टर के एप्वाइंटमेंट के लिये मरीज मोबाइल नं. 9297991020 पर संपर्क कर सकते हैं। राज अस्पताल का संपर्क 9263630500 OPD है।

Share this News...