प्रचंड गर्मी में सबरों के बीच डा नागेंद्र सिंह ने डुमरिया  में लगाया स्वास्थ शिविर, बोले 27 सबर मरीजों की मुफ्त सर्जरी करेंगे

डुमरिया 5 जून संवाददाता :भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में जहां हर कोई विशेष कार्य में ही बाहर निकलते हैं ऐसे में सेवा ही परम धर्म का अनुपालन करते हुए गंगा मेमोरियल अस्पताल के डा नागेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम की ओर से आज जंगलों एवं पहाड़ों के बीच बसे केन्दुआ पंचायत के गांव रागामाटिया स्थित उच्च विद्यालय परिसर में सबरो के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । इस स्वास्थ्य जांच शिविर में रागामाटिया दामपाबेडा केंदुआ बोतलों समेत कई गांव के सबर बड़ी संख्या में पहुंचे तथा इसका लाभ उठाया।


जमशेदपुर से डा. नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में छह चिकित्सकों के  दल द्वारा आयोजित शिविर में 226 लोगों की जांच हुई, जिसमें 27 एपेंडिक्स, हर्निया, पित की थैली में पथरी, बच्चेदानी में पथरी सहित अन्य मरीज मिले। इन सभी मरीजों का मुफ्त में सर्जरी होगी। इस मौके पर डा. नागेंद्र सिंह ने कहा कि यह शिविर सबर जनजाति को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था। अक्सर यह वर्ग इलाज से वंचित रह जाता हैं लेकिन उन्होंने प्रण लिया है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक वे जाएंगे और गरीबों का मुफ्त में इलाज करेंगे। डा. नागेंद्र सिंह अभी तक 25 हजार से अधिक मरीजों का मुफ्त में सर्जरी कर चुके हैं। वहीं, शिविर को सफल बनाने में डुमरिया स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने भी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डा. नागेंद्र सिंह, डा. तारक, डा. देव, डा. पल्लवी, डा. इशान, डा. देवकी, डा. कल्याण सहित अन्य उपस्थित थे।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ओ साधु चरण देवगम ने भी सबरो के लिए राशन पेंशन तथा आधार कार्ड निमार्ण के लिए स्टाल लगाया था।

Share this News...