डा. अभिषेक अस्पताल में नवजात बच्ची का दुर्लभ ऑपरेशन, नाभि से आंत निकलने की थी शिकायत

जमशेदपुर, 29 सितंबर : डा. अभिषेक चाइल्ड केयर एंड मैटरनिटी अस्पताल में एक नवजात शिशु का दुर्लभ ऑपरेशन हुआ. चिकित्सक की मेहनत और ईश्वर की कृपा से लगभग दस दिन अस्पताल में रहने के बाद बच्चे को वहां से छुट्टी मिल गई और वह कुशलपूर्वक घर आ गया. उसकी नाभि से आंत निकलने की शिकायत लेकर माता-पिता आये थे. उस समय वह मात्र 27 दिनों का था. बच्चे को तुरंत एनआईसीयू में भर्ती कर सर्जरी के लिये तैयारी की गई और तीन घंटे के गहन ऑपरेशन के बाद आंत को बदलकर उसके लिये एक नया भोजन मार्ग बनाया गया.

कन्या शिशु की रक्षा में अस्पताल के डॉक्टरों की टीम डा. सौम्य बोस, डा. अभिजीत कुंडू, डा. सुनाराम और डा. अभिषेक कुमार ने जी तोड़ मेहनत की. यह अस्पताल की पेडियाट्रिक सर्जरी टीम है. फिलहाल बच्ची निगरानी में है और वह स्वास्थ्य लाभ कर रही है तथा नये भोजन मार्ग से मां के दूध को ग्रहण करते हुए उसे पचाने भी लगी है. ऐसे ऑपरेशनों में आपातकालीन व्यवस्था करनी पड़ती है, जिसे अस्पताल ने सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया.

Share this News...