डिमना लेक में जुगसलाई निवासी जसविंदर की लाश मिली, आर्थिक स्थिति के कारण की आत्महत्या, मिठाई दुकान में करता था काम

जमशेदपुर 26 सितंबर संवाददाता : जुगसलाई नया बाजार निवासी 48 वर्षीय जसविंदर सिंह ने आर्थिक कारणों से डिमना लेक में डूब कर आत्महत्या कर ली है जिसका शव आज सुबह बरामद किया गया है पुलिस ने पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।बताया जाता है कि जसविंदर सिंह के दो बच्चे और पत्नी हैं ।बीती रात में अपने घर से 8:00 बजे निकला और परिजनों को बिना बताए हुए चला गया था। परिवार के लोगों के द्वारा उसकी खोजबीन भी की गई ना मिलने पर जुगसलाई थाना को सूचना भी दी गई थी। आज सुबह में मॉर्निंग वॉक में निकलने वाले लोगों ने डिमना लेक के ऊपर शव को बहते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर बोङाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा टीम के साथ पहुंचे। शव को नदी से निकालने के बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गई। इसके पहले उसके पास से मोबाइल और पास में रखा गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया ।घटना की सूचना पुलिस के द्वारा झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह को दी गई शैलेंद्र सिंह मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह सपना स्थल पर पहुंचे मृतक की पहचान की गई परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी गई परिवार के लोग पहुंचे और पहचान की है बताया जाता है कि शहर के प्रतिष्ठित मिठाई के कारोबारी गणगौर स्वीट्स के यहां कर्मचारी था जिस की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी मानसिक स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण बीती रात भर में आया और सामान रखने के बाद चला गया आत्महत्या कर लिए पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आत्महत्या के कारणों का खुलासा होगा परिवार के लोगों ने बताया कि कल उसका दाह संस्कार किया जाएगा उसके रिश्तेदार शहर से बाहर रहते हैं उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है स्थानीय लोगों के द्वारा परिवार को सांत्वना दी जा रही है

Share this News...