धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार

रांची धोखाधड़ी मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर MS धोनी के लिए बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नोएडा से उनके (Dhoni) के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को अरेस्ट कर लिया है. आपको बता दें, धोनी ने दिवाकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. भारतीय दंड संहिता धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत मिहिर दिवाकर पर कार्रवाई की गई है. 15 करोड़ की धोखाधड़ी को लेकर एमएस धोनी ने मिहिर दिवाकर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया था. मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास की कंपनी अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के खिलाफ रांची की जिला अदालत में केस दर्ज कराई थी.

गलत तरीके से हुआ धोनी के नाम का इस्तेमाल

बता दें, अपने बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर पर एमएस धोनी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उन्होंने उनके खिलाफ केस दर्ज कराते हुए बताया था कि दिवाकर ने जयपुर में उनके यानी धोनी के नाम पर क्रिकेट एकेडमी खोलने का समझौता किया था. हालांकि मिहिर दिवाकर और सौम्या दास की कंपनी अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ धोनी ने 15 अगस्त 2021 को ही अपने पूरे संबंध खत्म कर लिए थे. बावजूद उनके नाम का दिवाकर ने इस्तेमाल किया. जिसमें उनसे 15 करोड़ से अधिक की कथित रूप से धोखधड़ी की गई. पुलिस ने नोएडा से मिहिर दिवाकर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें जयपुर भेज दिया है.

Share this News...