एमजीएम अस्पताल : चूहों ने शवगृह में रखे शव को कुतरा

: कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में एक ताजा मामला सामने आया है. मामला अस्पताल के शव गृह में चूहों ने एक शव को कुतर डाला. इस दौरान परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करने की कोशिश की. हालांकि, उन्हें किसी तरह समझा-बुझा कर घर भेज दिया गया.
यह है मामला
मिली जानकारी के अनुसार मानगो दाइगुट्टू कृष्णा रोड के रहने वाले श्याम सिंह (45 वर्ष) को परिजनों ने सिर में दर्द की शिकायत पर बुधवार को एमजीएम अस्पातल में भर्ती किया था. वहां इलाज के थोड़ी देर बाद ही श्याम नें दम तोड़ दिया था. उसके बाद परिजनों ने उसके शव को अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. हालांकि, फ्रिजर खाली नहीं होने के कारण शव को बाहर ही रख दिया गया था. गुरुवार को जब परिजन शव लेने पहुंचे तो पाया कि शव को चूहों ने कुतर दिया है. हालत यह थी कि शव के बाएं पैर की उंगलियां और हाइड्रोसिल का मांस तक खाया पाया गया. इसी को देख परिजन भड़क उठे. इस बीच सूचना पाकर अस्पताल अधीक्षक रविंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर घर भेज दिया. उसके बाद मामला धीरे-धीरे शांत हुआ.
इस मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक रविंद्र कुमार ने कहा कि अस्पताल में शव रखने की जगह नहीं है. यही वजह है कि एसी चालू कर शव को जमीन पर रखा गया था, जिसमें घुसकर चूहों ने शव को कुतर दिया है. परिजनों को कहा गया था कि शव रखने की जगह नहीं है, लेकिन परिजनों ने कहा कि किसी तरह शव को बाहर ही रख दिया जाए. उसके बाद शव को बाहर रखा गया था. बहरहाल, जिस तरह से यह मामला सामने आया है, उसे एमजीएम अस्पताल प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही से जोड़कर देखा जा रहा है.

Share this News...