धनबाद का प्रसिद्ध क्लिीनिलैब सील, मामला DC के आदेश का उल्लंघन का


धनबाद, 10 अप्रैल : धनबाद के प्रसिद्ध क्लिीनिलैब को आज वहां उपायुक्त ने स्वयं निरीक्षण कर बंद कराया और उसके मालिक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी क्लिनिकों और जांच घरों को दो दिनों तक बंद कर सैनिटाइज करने का निर्देश दिया था लेकिन क्लिीनिलैब द्वारा बाहर से शटर गिराकर भीतर में सभी प्रकार की जांच की जा रही थी. उपायुक्त जब वहां पहुंचे तब उन्होंने क्लिीनिक में काफी लोगों की भीड़ देखी और सभी जांच मशीनें चल रही थीं. उपायुक्त ने कहा कि क्लिीनिक ें आने वाले मरीजों की कोविड जांच रिपोर्ट के आधार पर ही टेस्ट के लिए अंदर आने देने को कहा गया था लेकिन क्लिीनिलेब में ऐसा नहीं किया जा रहा था. वहां जो मरीज पाए गए उनमें दो में चेस्ट इंफेक्शन को देखते हुए कोरोना की आशंका भी उपायुक्त ने व्यक्त की. फिलहाल क्लिीनिलैब के संचालक समीर बनर्जी को हिरासत में लेकर पुलिस चली गई. उपायुक्त ने कहा कि इस मामले में बैंक मोड़ थानेदार द्वारा लगता है कुछ संवादहीनता की गई है क्योंकि वे स्वयं थानेदार को कहा था कि वे क्लिीनिलैब जाकर दो दिनों तक बंद करने आदेश दें. थानेदार अपने नहीं गए थे.

Share this News...