Dhanbad breaking, हाई टेंशन तार की चपेट मे आने से छह की मौत

धनबाद में बड़ा हादसा हुआ है। बिजली की तार की चपेट में आने से अब तक छह लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हादसे में कई लोग घायल भी हैं। हादसा कतरास स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित झारखोर के पास हुआ है, जिसमें छह ठेका मजदूरों की मौत हो गयी है।मृतकों में गोविंद सिंह, श्यामदेव सिंह, सुरेश मिस्त्री, श्याम भुइया, संजय राम और एक अन्य शामिल हैं। हादसा कतरास स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित झारखोर के पास हुआ है।

हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य की टीम पहुंची और सभी शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव पूरी तरह क्षतिग्रस्त थे। जब हादसा हुआ तो आठ लोगों ने पोल को पकड़ा था। इस हादसे में बचे संदीप राम ने बताया कि हम पोल सीधा कर रहे थे। हम लोगों ने ही पोल पकड़ा था जैसे ही पोल तार में सटा हम झटके से अलग हो गये। देखा की आग फैलने लगी तो हम भागे।

डीआरएम ने कहा, हमारे आदेश के बगैर हो रहा था काम
इस हादसे के बाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा, हमने हादसे के तुरंत बार ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया। हम लोग इस इलाके में पोल गाड़ने का काम कर रहे थे। पहले गड्ढा बनाया जाता है फिर पोल डाला जाता है, फिर इसमें सीमेंट डाला जाता है। हम जब भी काम करते हैं तो पावर ब्लॉक लेकर काम करते हैं। हमने पाया है कि बगैर पावर कट किए यह काम किया जा रहा था। यह हमारी जानकारी में नहीं था। जब यह पोल गाड़ने के काम किया जा रहा था तभी पोल बिजली के तार में चपेट में आ गया। नया पोल था तो इसमें 25 हजार वोल्ड का करेंट आ गया। इस संबंध में जांच की जारी है।

 यह भी बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक पर 25000 वोल्ट का बिजली का तार गिरने से यह हादसा हुआ है और पांच लोगों की मौत हो गयी है। घटना के बाद रेल परिचालन को भी रोके जाने की खबर है, बताया जा रहा है कि न नेताजी एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। प्रताप एक्सप्रेस को भी धनबाद स्टेशन पर रोका गया है। रेलवे अधिकारी और रेलवे के डॉक्टर सड़क मार्ग से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

Share this News...