बदल रहा दुमका :85.35 करोड़ की योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास

Dumka,31Jan : दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने सोमवार को 85 करोड़ 35 लाख 85 हजार 400 रुपए की योजनाओं में कार्य का शुभारंभ कराया. वहीं 59 लाख 74 हजार 62 रुपए के डीसी चौक पर अवस्थित जंक्शन की मरम्मती व सौंदर्यीकरण के कराये गये कार्य का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला तथा संबंधित संवेदकों के प्रतिनिधि मौजूद थे. विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से क्षेत्र में आवागमन की सुविधा सुदृढ़ होगी तथा विकास की रफ्तार को गति मिलेगी।जिन तीन सड़कों के पुनरूर्द्धार कार्य का शुभारंभ विधायक श्री सोरेन ने कराया, उनमें गोबिंदपुर-साहिबगंज पथ पर 126 से 143 वें किमी तक कुल 174 किमी में तथा 0.45 किमी के सर्विस रोड के पुनरूर्द्धार व सुदृढ़ीकरण कार्य को 12.5 करोड़ की लागत से कराया जायेगा, जबकि इसी रोड पर 143 वें किमी से 188 वें किमी तक यानी फूलो झानो चौक से अमड़ापाड़ा तक 46 किमी सड़क के मजबूतीकरण का कार्य 33.51 करोड़ रूपये से पूर्ण होगा। गुहियाजोरी चौक से रामगढ़-गोड्डा तक 66 किमी तक मजबूतीकरण कार्य होगा। इस कार्य को 27 दिसंबर तक 40.29 करोड़ रूपये में पूरा कराया जायेगा।
डीसी चौक पर जंक्शन की मरम्मति सह सुधार कार्य को 59.74 लाख में पूरा कराया गया है। इस जगह पर पथ का चौड़ीकरण कराने के साथ गोलंबर में वाहनों का घुमाव सुुविधाजनक हुआ है, वहीं डिवाइडर बन जाने से छोटे-मोटे हादसे को रोक पाने में सफलता मिलेगी। इस पथ में जगह-जगह गैंट्री भी लगवाये गये हैं, जिसमें महत्वपूर्ण स्थलों की दूरी दर्शायी गयी है। सुरक्षात्मक कार्य के तहत डिवाइडर में डेलीनेटर, साइनबोर्ड, रोड मार्ककिंग व रोड स्टड्स भी लगाये गये हैं।इस अवसर पर शिव कुमार बास्की, निशित वरण गोलदार, दिनेश मुर्मू, रवि यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share this News...