Jamshedpur: संगठित अपराधी गिरोह पकड़ाया, 15 गिरफ्तार: अखिलेश – सुधीर दुबे के समानांतर अमरनाथ गैंग

Jamshedpur,10 April : शहर का कुख्यात अपराधीकर्मी तथा वर्तमान में तड़ीपार अमरनाथ सिंह (मानगो) शहर के बाहर रहते हुए भी अपना गैंग चला रहा है, बल्कि एक के बाद एक अपराध को अंजाम दे रहा है. इसका खुलासा दो दिन पूर्व परसूडीह थाना अंतर्गत गदड़ा से पकड़ाये अपराधियों से हुआ. आज बिष्टुपुर थाना में कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उसके इशारे पर काम करने वाले 15 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी बड़ी योजनाओं को विफल किया । जांच अभी जारी है. उन अपराधियों से लगभग डेढ़ दर्जन देशी कट्टा, 5 देशी पिस्टल सहित जिंदा गोली, वाहन, 53 हजार रुपये से अधिक नकद रुपये तथा एक दर्जन मोबाइल बरामद किये गये हैं.
डीआईजी ने बताया कि ये अपराधी शहर में कई वारदातों को अंजाम दे चुके है और कई मामले करने की फिराक में थे। समय पर उसका खुलासा किया जाएगा. पकड़ाये अपराधियों में कई शॉर्प शूटर है, जो लोगों पर फायरिंग कर दहशत फैलाते थे और बाद में उससे लेवी वसूला जाता था. उन्होंने कहा कि न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद कुछ अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, जिसमें उम्मीद है कि और कई मामले सामने आएंगे. श्री सिंह ने बताया कि परसूडीह में अपराधियों के छिपेे होने की गुप्त सूचना पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में छापामारी की गई. वहां से आठ अपराधी गिरफ्त में आये. सभी के पास से हथियार बरामद किया गया. उसके बाद उनकी निशानदेही पर मानगो तथा उलीडीह से और 7 अपराधियों को बारी-बारी से पकड़ा गया. इस दौरान उन्होंने हाल के दिनों में शहर में घटित दो फायरिंग (मानगो स्क्रैप व्यवसायी तथा गोलमुरी) एवं दो हत्या (सिदगोड़ा टेंपो चालक तथा जादूगोड़ा अपने ही गैंग का साथी) मामले का खुलासा कर दिया. इस पूरे प्रकरण में भूमिका निभानेवाले डीएसपी, थाना प्रभारी, एएसआई, आरक्षी तथा टाइगर मोबाइल के कई सदस्यों डीआईजी की ओर से नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. संवाददाता सम्मेलन में जिले के एसएसपी डॉ तमिल वाणन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एएसपी कुमार गौरव सहित कई डीएसपी व थाना प्रभारी भी मौजूद थे.
बताया जाता है कि अखिलेश गिरोह , सुधीर दुबे गैंग की तरह यह तड़ीपार अपराधी भी अपना आतंक गिरोह बना कर रंगदारी वसूली करने की पृष्ठभूमि तैयार कर रहा है। पुलिस ने उसपर यह बड़ी चोट की । शहर में संगठित गिरोह के अपराधों को रोकने के लिए जिला पुलिस की इस सजगता पर डी आई जी ने संतोष व्यक्त किया।

Share this News...