Cricket : गेम चेंजर्स ने जीता बिग बैश जीबीपीएल-7 का खिताब

आश्विन बने लीग के सिक्सर किंग व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, सूरज सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, नीरज बने जीता मैन ऑफ़ द सीरीज़
Jamshedpur,30 March : गेम चेंजर्स ने फाइनल में नवयुवक को 18 रनो से हरा कर बिग बैश गुरुद्वारा बस्ती प्रीमियर लीग (जीबीपीएल) के सातवें संस्करण का ख़िताब जीत लिया। बिग बैश जीबीपीएल श्रृंखला के सभी मैच साकची गुरुद्वारा मैंदान में खेले गए।
नव युवक के धांसू खिलाडी आश्विन सिद्धू नें विस्फोटक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और पूरी श्रृंखला में 32 छक्के लगा कर सिक्सर किंग बने . आश्विन ने टूर्नामेंट में 245 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बनने का गौरव भी हासिल किया, जबकि नव युवक के ही सूरज कुमार 8 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने। गेम चेंजर्स के कप्तान नीरज कुमार मैन ऑफ़ द सीरीज़ बने। आश्विन ऑरेंज कैप, जबकि सूरज कुमार पर्पल कैप के हक़दार बने। आश्विन ने प्रतियोगिता का दूसरा शतक भी लगाया था। प्रतियोगिता की तीसरी टीम जी बी चैम्पियंस थी।
28 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले में नवयुवक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गेम चेंजर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 117 रन बनाये। गेम चेंजर्स की ओर से बंटी ने 38 रन , दीपक ने 21, करण ने 16 व बलजीत संसोआ ने 11 रनों का योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से बॉबी ने तीन विकेट लिये । सूरज और बिट्टू ने दो-दो बल्लेबाजों को चलता किया, अमित ने एक विकेट लिया।
जवाबी पारी में नव युवक की टीम निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोने से पहले केवल 100 रन ही जुटा पायी। सूरज ने सर्वाधिक 33 रनों का योगदान दिया जबकि नवनीत ने 20, आदर्श (16 ), बिट्टू (9 ) और बॉबी ने 5 रन का नाकाफी योगदान दिया। गेम चेंजर्स की ओर से मैन ऑफ द मैच दीपक, नीरज और विजय कुमार ने दो-दो विकेट चटके जबकि बलजीत संसोआ और करण ने एक-एक मिला।
शहर के जानेमाने खेलप्रेमी वरिष्ठ पत्रकार बृज भूषण सिंह पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ,जबकि वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया। इन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।

Share this News...