दिल्ली रोहिणी कोर्ट की घटना को लेकर सुरक्षा अलर्ट, न्यायधीश व उनके परिवार को सुरक्षा देने में जमशेदपुर पुलिस कटिबद्ध-SSP

धनबाद में जज उत्तम आनंद की हत्या के बाद ही जमशेदपुर कोर्ट में सुरक्षा  बढ़ा दी गई जूम  कैमरे लगेंगे

जमशेदपुर 25 सितंबर संवाददाता दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को घटित घटना को लेकर जमशेदपुर कोर्ट में तैनात सुरक्षा को अलर्ट किया गया है. एसएसपी डॉ एम तामील वाणन ने कहा की जमशेदपुर न्यायालय के सभी न्यायाधीश व उनकी परिवार की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है. अपने कार्यलय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी ने कहा की धनबाद में जज उत्तम आनंद की हत्या के बाद पुलिस ने कोर्ट का जायजा लिया था. उस वक्त एंट्री गेट में व्यवस्था चुस्त की गई थी. कांस्टेबल की संख्या बढ़ाकर सरकार की ओर से उन्हें हथियार मुहैया कराए गए थे. अब भी जवानों को अलर्ट रखा गया है. उन्होंने कहा की सीसीटीवी  की संख्या बढ़ाई गई वहीं दूसरी ओर  सरकार को जूम कैमरे लगाने के लिए प्रस्ताव सौंपा गया है. जल्द ही हाई रिलोशन वाले कैमरे, जूम कैमरे लगाए जाएंगे. लगातार वरीय अधिकारी कोर्ट की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता की निगरानी में लगातार न्यायालय की सुरक्षा को लेकर निगरानी की जा रही है न्यायालय की सुरक्षा से वे संतुष्ट हैं.

Share this News...