कोरोना से जंग में कैप्टन भी साथ:विराट-अनुष्का ने क्राउड फंडिंग से 7 दिन में 11.39 करोड़ रु. जुटाए, मेडिकल इक्विपमेंट और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के लिए होगा इस्तेमाल

नई दिल्ली टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने जिस फंड रेजिंग कैम्पेन की शुरुआत की थी, उसने 7 दिन में 11.39 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। #इन दिस टुगेदर (#InThisTogether) नाम के इस कैम्पेन में क्राउड फंडिंग के जरिए 7 दिन में 7 करोड़ रुपए जुटाने का अभियान चलाया गया था। 7 मई से इस कैम्पेन की शुरुआत हुई थी।
विराट और अनुष्का दोनों ने खुद इसमें 2 करोड़ रुपए दान किए थे। वहीं, MPL स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने इस कैम्पेन में 5 करोड़ रुपए और श्याम स्टील ने 10 लाख रुपए दान किए। जमा राशि को ACT ग्रांट्स को सौंपा जाएगा। इसके बाद इस राशि का इस्तेमाल जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, मेडिकल इक्विपमेंट और मैन-पावर और वैक्सीनेशन फैसिलिटी पहुंचाने के लिए किया जाएगा।
‘हम कोरोना से एक साथ लड़ेंगे और जीतेंगे भी’
विराट और अनुष्का ने कैम्पेन को इतना अच्छा रिस्पॉन्स देने के लिए फैन्स को थैंक यू भी कहा। विराट ने कहा- मेरे पास इस खुशी को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं। हमने टारगेट से ज्यादा रुपए जुटा लिए हैं। जिन लोगों ने भी इस कैम्पेन को सपोर्ट किया, शेयर किया और रुपए डोनेट किए हैं, मैं उन सभी को धन्यवाद बोलना चाहता हूं। हम कोरोना के खिलाफ जंग में एक साथ हैं (वी आर इन दिस टुगेदर)। हम इससे मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।
‘फैन्स के सपोर्ट के बिना कैम्पेन सफल नहीं हो पाता’
अनुष्का ने कहा- आपके सपोर्ट को देखकर मैं हैरान हूं। मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही कि हमने टारगेट से ज्यादा रकम जुटा ली है। इससे कई और लोगों की मदद होगी और उनकी जिंदगी बच जाएगी। आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने भारतीय लोगों की मदद की है। यह कैम्पेन आपके बिना बिलकुल भी सफल नहीं हो पाता। जय हिंद।

ACT ग्रांट्स ने विराट और अनुष्का को थैंक यू कहा था
वहीं, ACT ग्रांट्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि विराट और अनुष्का जैसे लोगों की वजह से इस मुश्किल समय में फंड रेजिंग कैम्पेन से लोगों को मदद मिलेगी। हम कोरोना के खिलाफ मिशन में इन दोनों का साथ पाकर खुश हैं और शुक्रगुज़ार हैं। इससे जरूरतमंद लोगों को जरूर मदद मिलेगी।

Share this News...