कोरोना काल में Duty करने वाले Health Workers को एक महीने का अतिरिक्त मानदेय

विधान सभा में स्वास्थ्य मंत्री घोषणा
रांची: कोविड महामारी के दौरान काम करने वाले हेल्थवर्कर्स को एक महीने का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। इसकी घोषणा शुक्रवार को हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने विधानसभा में की। भाजपा विधायक अमर बाउरी के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सभी को चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं विधायक राज सिन्हा के एक सवाल के जवाब में हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि कोविड के दौरान पीपीई किट और अन्य जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदारी के लिए केंद्र सरकार से मदद मिली है। लेकिन वो मदद ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर झारखंड से कोरोना को हराएंगे।
विधायक प्रदीप यादव के एक सवाल के जवाब में हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि गोड्डा नर्सिंग कॉलेज में राज्य सरकार अक्टूबर से पढ़ाई शुरू कर देगी। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी पीपीपी मोड में नर्सिंग कॉलेज शुरू होंगे। सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के पीपीपी मोड में संचालित होने के बाद भी स्टूड़ेंट्स को फीस कम से कम देना पड़े इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है।
1500 विस्थापितों को नियोजित किया जाएगा: वहीं, भाजपा विधायक विरंची नारायण के अल्प सूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि बोकारो इस्पात संंयंत्र में 1500 विस्थापितों को प्रशिक्षण दिलाकर नियोजित किया जाएगा।

Share this News...