लोग मर रहे हैं और रेलमंत्री मना रहे हैं ऑक्सीजन उत्सव : Congress का तीखा प्रहार

Ranchi,22 April: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पूरा देश कोविड महामारी से जूझ रहा है और भारतीय जनता पार्टी ,उसके मंत्री व नेता फोटो शेयर करने एवं राजनीति करने में लगे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ऑक्सीजन एक्सप्रेस है जिसकी घोषणा 18 अप्रैल को केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की थी। तब ऐसा लगा कि केन्द्र सरकार हजार-हजार टन आक्सीजन अगले तीन दिनों में राज्यों को देगी, लेकिन ऑक्सीजन उत्सव मनाने वाले केन्द्रीय रेल मंत्री का आक्सीजन टैंकर आज तक बोकारो नहीं पहुंचा। उसी टैंकर का इंतजार मैं बोकारो में रहकर कर रहा हूं। चूंकि झारखंड पूरे देश की चिंता करता है, झारखंड का आक्सीजन पूरे देश को सप्लाई हो रहा है,इस बात का हमें गर्व है। केन्द्रीय रेल मंत्री ने बिना टैंकर भेजे आक्सीजन उत्सव मना लिया तथा सभी सरकारी व निजी समाचार चैनलों पर लाखों बधाइयां प्राप्त कर ली। लेकिन अब तक बोकारो टैंकर नहीं पहुंचा ।
श्री ठाकुर ने कहा कि केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को उत्सव मनाने से पहले उन गरीबों की मौत के आंकड़ों पर नज़र डालना चाहिए जो उनके आक्सीजन एक्सप्रेस आने की आशा में मर गए । उनके परिजनों को रेलवे की तरफ से मुआवजा देना चाहिए ।
राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड की सरकार, बोकारो स्टील, टाटा स्टील के कर्मी बधाई के पात्र हैं जो पूरे देश के लिए आक्सीजन उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं। ये दोनों संयंत्र कांग्रेस की देन हैं ।आक्सीजन लेने से पहले भाजपा सरकार और पार्टी को पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं कांग्रेस का धन्यवाद करना चाहिए । सात वर्ष की केन्द्र सरकार व दस वर्षों तक प्रदेश में शासन करने वाली भाजपा को बताना चाहिए कि क्या उन्होंने एक भी कारखाना बनाया जिसका इस माहामरी के दौरान उपयोग हो रहा हो।
उन्होंने भाजपा नेताओं से अपील करते हुए कहा कि ,उत्सव, बयानबाज़ी छोड़ कर लोगों की सहायता के लिए आगे आएं वरना जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी ।

Share this News...