चक्रधरपुर में आज भी बंद है बाजार, नहीं चल रहे हैं यात्री वाहन,पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात, तनावपूर्ण है माहौल

दिवंगत परिवार से मिलने जायेगे रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे।
चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के अध्यक्ष कमलदेव गिरी की हत्या के विरोध में आज चौथे दिन भी चक्रधरपुर शहर का बाजार बंद है। यात्री बसों का परिचालन भी ठप है। शहर में शांति व्यवस्था को लेकर आज भी धारा 144 लगा हुआ है।
आज करीब 10:00 कमल देव के परिजन और समर्थक घटनास्थल के पास स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जाकर श्रद्धांजलि सभा करने के लिये घर से जा रहे थे। इस दौरान पवन चौक पहुंचने पर पुलिस द्वारा उन्हें रोक लिया गया।जिसके विरोध में कमल देव के परिजन एवं समर्थक वहीं सड़क पर बैठ गए, जिससे यहां मुख्य सड़क में जाम की स्थिति हो गई। मौके पर एसडीएम रीना हंसदा, एएससपी कपील चौधरी यहाँ पहुँचे और पुलिस बल के साथ हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों को चौक से हटाया।इस दौरान एसडीएम माईक से धारा 144 का हवाला दिन देते हुए भीडतंत्र को तितर वितर रहने का आदेश देती रही.जिसके बाद मुख्य सड़क की स्थिति अब सामान्य हुई है, लेकिन शहर का माहौल अब भी तनावपूर्ण है।

Share this News...