मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं के घर जाकर किया सत्यापन

********दुमका , के रवि कुमार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड रांची द्वारा दुमका विधान सभा क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या – 33 के मतदाताओं का सत्यापन किया गया । सत्यापन के क्रम में राजेश बाजपेयी, अनुप बाजपेयी, गौतम कुमार, श्यामा देवी सहित कई मतदाताओं के घर जाकर उनका सत्यापन किया गया तथा मतदाताओं से बातचीत भी किया गया। बीएलओ रजिस्टर, घरो में लगे स्टीकर, मतदाताओं को दिया गया करेक्सन स्लीप आदि का भी निरीक्षण किया गया, जो सही पाया गया। विदित है कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ द्वारा हाउस टू हाउस सर्वे कार्य किया गया है । प्राप्त निदेश के अनुसार बीएलओ द्वारा किये गये कार्यो का पन्ना वेरिफिकेशन भी बीएलओ पर्यवेक्षक, एईआरओ, ईआरओ आदि द्वारा किया गया है। सत्यापन के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह निदेश दिया कि 100 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन करना अनिवार्य है तथा उसे बीएलओ एप्प के माध्यम से ऑनलाईन भी करना अनिवार्य है। काफी सारा आवेदन बीएलओ को प्राप्त हुआ है परन्तु उसका अभीतक ऑनलाईन नहीं हुआ है । जिसके लिए प्रखण्ड में कैम्प लगाकर ऑनलाईन करने का निदेश दिया गया है।
मतदाता सत्यापन के दौरान उप विकास आयुक्त, दुमका, प्रशिक्षु आई०ए०एस० , सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी – सह – प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका, बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे ।

Share this News...