व्रतियों ने भगवान भाष्कर को दिये अर्घ्य, घाटों पर रही रौनक

जमशेदपुर, 14 अप्रैल (रिपोर्टर) : सूर्योपासना व लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन रविवार को छठ व्रतियों ने पहला अर्घ्य दिया। मानगो के स्वर्णरेखा नदी, बागबेड़ा के बड़ौदा घाट, सोनारी के दोमुहानी, टेल्को सीटु तालाब, हुडको लेक, हुरलुंग समेत अन्य घाटों पर छठ करने वाले व्रतियों की भीड़ रही। इनके अलावे अलग अलग स्थानों पर ब्रतियों ने अपने आवास पर ही सूर्य को अध्र्य दिया।व्रतियों ने पानी में उतरकर अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया। भगवान भाष्कर व छठ मईयां से आर्शिवाद मांगा। इस दौरान छठ के गीत गुंजायमान रहा। घाटों पर रानीतिक दल व समाजसेवी संस्था का सेवा शिविर भी लगाया गया था। व्रती कल सोमवार को चौथे व अंतिम दिन उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देकर छठ मईया को विदा कर देंगे। इसके बाद व्रती पारण करेंगे।

Share this News...