सांसद व विधायक के आग्रह के बाद भी स्थायी रूप से रेलवे फाटक हुआ बंद

सांसद ने पुनः रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को लिखा पत्र

चांडिल । पिछले दिनों रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा को मांगपत्र सौंपा था। जिसमें चांडिल के कदमडीह स्थित रेलवे फाटक संख्या केएस – 8 को बंद नहीं करने की मांग की गई थी। जिसमें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने सांसद को आश्वासन दिया था कि फिलहाल फाटक को बंद नहीं किया जाएगा। वहीं, ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने भी चक्रधरपुर रेल डिवीजन के डीआरएम को पत्र लिखकर फाटक बंद होने से भविष्य में होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था। इसके बावजूद बुधवार रात को अचानक रेलवे विभाग ने फाटक को स्थायी रूप से बंद कर दिया। गुरुवार सुबह जब फाटक बंद होने की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो आक्रोशित हो गए। भाजपा और झामुमो के कार्यकर्ता अपने अपने नेताओं को फोन पर जानकारी देना शुरू कर दिया।
इधर, जानकारी मिलने के बाद सांसद संजय सेठ ने पुनः पत्र लिखकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष फाटक को स्थायी तौर पर बंद करने की जानकारी दी। संजय सेठ ने पत्र में कहा है कि पांच जनवरी को मांगपत्र था। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि फाटक बंद नहीं किया जाएगा। लेकिन ठीक बाद अगले दिन छह जनवरी की देर रात को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर फाटक को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया। सांसद ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन भी उक्त फाटक को बंद नहीं करने के पक्ष में है।

Share this News...