आख्यान जतरा पर आदिम जनजाति समुदाय ने किया इष्टदेव की पूजा ,चढ़ाई बलि

Chandil,15 Jan : मकर संक्रांति के दूसरे दिन आज आख्यान जतरा के अवसर पर दलमा पहाड़ की तलहटी में निवास करने वाले आदिम जनजाति समुदाय के लोगों ने अपने इष्टदेव और दलमा बुरु की पूजा अर्चना की। चांडिल के आसनबनी – सालतोल में आदिम जनजाति समुदाय के लाया (पुजारी) गुरुचरण पहाड़िया द्वारा पूजा अर्चना की गई। पूजा के उपरांत पूजास्थल पर मुर्गा व कबूतर की बलि दी गई। समुदाय के लोगों ने पारंपरिक तरीके से नाच गाना भी किया। इस दौरान समाज के लोगों में प्रसाद व खिचड़ी वितरण किया गया। इस मौके पर करमू चंद्र मार्डी, अर्णव सेन, सुकलाल पहाड़िया, देवेंद्र बासके, लंबू किस्कु, डॉक्टर रूपाई हेम्ब्रम, मनोहर बेसरा, मानसिंह मार्डी, गुरुचरण कर्मकार, मंगल हांसदा, खेतू पहाड़िया, मंगल पहाड़िया, जीतू पहाड़िया, गुरुवारी पहाड़िया, लखीमनी पहाड़िया, इतवारी पहाड़िया समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Share this News...