Chandil video : नीमडीह के बामनी गांव में पुलिस – ग्रामीण संघर्ष: प्रमुख को उठाने के बाद फिर बन रही विरोध की पृष्ठभूमि

Chandil , 23 April : नीमडीह प्रखंड के बामनी गांव में पिछले 3 दिनों से चल रहे एक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम -चड़क को रोकने गये पुलिस बल और ग्रामीणों के बीच संघर्ष हो गया। ग्रामीणों ने कहा आज मेला समाप्त होने वाला था। पुलिस बल अचानक आया और लाठी प्रहार कर दिया जिसमें समानित प्रमुख और नक्सल विरोधी संघटन के अध्यक्ष असित सिंह पातर को भी चोट लगी जिसके बाद ग्रामीणों ने भी जवाब में हमला कर दिया।इस दौरान दोनों पक्षों के सदस्य ज़ख्मी हुए। किसी पुलिस कर्मी का रिवाल्वर भी इस संघर्ष में नीचे गिर गया जिसे बाद में प्रमुख ने सुरक्षित प्रशासन को सूचना देकर वापस किया। प्रमुख की ग्रामीण बहुत इज्जत करते हैं। प्रशासन के ओर से बाद में दल बल के साथ पहुंचकर प्रमुख सहित कुछ ग्रामीणों को अपने साथ ले जाने की भी सूचना है।
संघर्ष का वीडियो क्लिप:

इस झड़प में नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य घायल हो गए। कई ग्रामीणों के भी घायल होने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि दलमा पहाड़ की तराई में बसे आदिवासी बहुल एवं घोर नक्सल प्रभावित गांव बामनी में बुधवार से शिव पूजा शुरू हुई थी जिसका समापन आज हुआ। समापन में चड़क पूजा का आयोजन हुआ था। ग्रामीणों की माने तो दोपहर तक पूजा संपन्न होने ही वाली थी लेकिन इसी दौरान नीमडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी, नीमडीह थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया जिससे उक्त घटना हुई। जानकारी के अनुसार झड़प में नीमडीह के बीडीओ मुकेश कुमार, थाना प्रभारी ए खान, एएसआई अमर यादव व एक पुलिस कर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन कराने और भीड़ को रोकने के लिए दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ मुकेश कुमार ने मेला कमिटी को भीड़ हटाने की बात कही जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि कुछ ही समय में पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद सभी ग्रामीण अपने घर चले जाएंगे। लेकिन बी डी ओ सहमत नही हुए और भीड़ हटाने के लिए पुलिस को कहा। झड़प के दौरान बीडीओ के वाहन पर पथराव किया गया जिसमें बीडीओ बाल बाल बचें। पथराव में बीडीओ का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया ।
शाम को भारी संख्या में पुलिस बल बामनी गांव पहुंचा और कई लोगों को लेकर थाने आया। बताया जा रहा है कि दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति (नक्सल विरोधी संगठन) के अध्यक्ष एवं नीमडीह प्रमुख असित सिंह पातर को भी पुलिस उठा ले गई । उनके दो रिश्तेदारों को भी पुलिस ने पकड़ा है। असित सिंह पातर को हिरासत में लिए जाने पर ग्रामीण पुनः आक्रोशित हो गए हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही हैं और थाना लाए गए लोगों से पूछताछ हो रही हैं। उन्होंने कहा किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा।

Share this News...