चांडिल : फर्जी फाइनेंस कंपनी का एजेंट बनकर ट्रेलर लूटने का प्रयास, गया जेल

चांडिल । सरायकेला खरसवां जिले के गम्हरिया से पुलिस ने एक ट्रैलर को जप्त किया है। वहीं, उक्त ट्रैलर को लेकर भाग रहे चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया कि कपाली ओपी क्षेत्र के दोमुहानी रोड स्थित होटल मैरीन के समीप ट्रैलर खड़ी थी। जहां पर कदमा निवासी गणेश प्रसाद ने पहुंचकर ट्रैलर को छिनतई कर भागने का प्रयास किया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणेश प्रसाद नामक व्यक्ति फर्जी फाइनेंस कंपनी का एजेंट बनकर ट्रैलर चालक को फटकार लगाते हुए वाहन के क़िस्त फेल होने की बात कहा था। वहीं, ट्रैलर चालक को गाली गलौज कर ट्रैलर को फाइनेंस कंपनी ले जाने की बात बताते हुए चाबी छीन ली और ट्रैलर को स्टार्ट कर ले भागा था। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद कपाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सरायकेला खरसवां व जमशेदपुर के सभी थानों को अलर्ट कर दिया। देर रात तक पुलिस ने छिनतई गई ट्रैलर को गम्हरिया मेन रोड से बरामद कर ली। वहीं, छिनतई करने वाले गणेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। आज कपाली पुलिस ने पूछताछ के बाद गणेश प्रसाद को जेल भेज दिया।

Share this News...