रसूखदारों की मनमानी से तंग आकर दुकानदारों ने बनाया चांडिल नगर व्यवसायी समिति

नितेश वर्मा अध्यक्ष, आशीष कुंडू सचिव व सुखराम बने संरक्षक

चांडिल। चांडिल बाजार के दुकानदारों ने मंगलवार शाम को एक बैठक की। इस बैठक में उन रसूखदारों को शामिल नहीं किया गया, जिनसे ये दुकानदार परेशान हैं। यहां बैठक करने वाले दुकानदारों का कहना है कि करीब पांच साल पहले चांडिल बाजार समिति का गठन किया गया था। जिसमें चंद रसूखदारों का कब्जा हो गया है, इससे समिति का कामकाज ठप पड़ गया है। दुकानदारों के समस्याओं को लेकर किसी तरह की बैठक नहीं होती थी। वहीं, पुराने समिति के अध्यक्ष द्वारा समिति की आड़ में निजी हित साधने के आरोप है। आरोप है कि बगैर सहमति के राजनीतिक दलों के नेताओं से चंदा लेने व हिसाब में पारदर्शिता नहीं होने से नाराज होकर मंगलवार को नए सिरे से चांडिल नगर व्यवसायी समिति नाम देकर कमेटी गठन किया गया। उक्त नवगठित समिति को झामुमो के कद्दावर नेता सुखराम हेम्ब्रम संरक्षण देंगे। बैठक के दौरान सैकड़ों दुकानदारों की सहमति से नितेश वर्मा को अध्यक्ष, आशीष कुंडू को सचिव, संरक्षक सुखराम हेम्ब्रम, सह संरक्षक लुटु चटर्जी, उपाध्यक्ष नवीन पसारी, कोषाध्यक्ष अनिल जालान उर्फ बॉबी जालान, सह सचिव विशाल चौधरी को बनाया गया। इसके अलावा विश्वजीत दां व सुदीप्तो चटर्जी को सह संरक्षक, फकरुद्दीन अंसारी, रूपेश दां व एस लाल को उपाध्यक्ष, आयुष पसारी को सह कोषाध्यक्ष, मोहम्मद रहमत व देवदास बनर्जी को सह सचिव, कांचन प्रामाणिक व दीपक वर्मा को मीडिया प्रभारी, अधिवक्ता महेंद्र महतो को कानूनी सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

Share this News...