Chakulia: पान गुमटी में बिकती थी शराब , संचालक गया जेल

Chakulia,25 March : चाकुलिया थाना क्षेत्र से एक शराब कारोबारी पप्पू मल्लिक को कांड संख्या 10/21 के सिलसिले में धारा 272, 273 आईपीसी एंड 47ए उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि विगत रात थाना प्रभारी रंजीत उरांव के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित पप्पू मल्लिक की पान दुकान में छापामारी की थी. छापामारी के दौरान दुकान में ज्यादा कुछ नहीं मिलने पर थाना प्रभारी ने दल बल के साथ उसके घर पर धावा बोला तो घर और दुकान से 50 पीस केन बीयर बोतल, 4 ब्लेंडर शराब बोतल मिली। शराब मिलने के पश्चात पुलिस गुमटी संचालक पप्पू मल्लिक को गिरफ्तार कर थाना ले गई. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने कहा कि सूचना मिली थी की पान की गुमटी में अवैध तरीके से शराब व बीयर की बिक्री की जाती है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर सीनियर एसपी डॉ एम तमिल वानन ने अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश सीमावर्ती थाना प्रभारियों को दिया है।

Share this News...