चैती छठ: सांध्य अर्घ्य सम्पन्न, घरों में ही हो रही पूजा, युवराज एन्क्लेव में corona दूर करने की प्रार्थना : सुनें गीत

Jamshedpur,18 April : चैती छठ का संध्या अर्घ्य आज पूरी श्रद्धा एवं कोरोना बचाव उपायों के साथ व्रतियों ने घर पर ही निभाया। मानगो डिमना रोड के युवराज एनक्लेव में सोसाइटी के छठ व्रतियों द्वारा आयोजित छठ पूजन में भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी एवं विकास सिंह ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।। सोसाइटी की महिलाओं ने बताया कि कोविड-19 के कारण हम लोग इस बार सोसाइटी की छत पर ही छठ पूजन कर रहे हैं, जबकि प्रत्येक वर्ष हम लोग गाजे-बाजे के साथ पैदल स्वर्णरेखा नदी में जाते थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामाकांत ओझा की धर्मपत्नी ने छठ का व्रत किया है ।उन्होंने कहा कि इस बार छठ मैया से केवल एक ही विनती है कि कोविड-19 से पूरे विश्व को मुक्त कर दीजिए ।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल सारंगी व भाजपा नेता विकास सिंह ने भगवान भास्कर को संध्या अर्ध देकर पूरे विश्व के लिए मंगल कामना की। युवराज एनक्लेव सोसायटी में पूरी तरह कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया गया । छत के प्रवेश द्वार में सैनिटाइजर मशीन लगायी गयी है । सभी लोगों ने मास्क पहन कर भगवान भास्कर की पूजा की। संध्या पूजन में मुख्य रूप से कुणाल षाड़ंगी, विकास सिंह ,रामा कांत ओझा ,मनोज ओझा, राज मिश्रा, राम सिंह कुशवाहा मुख्य रूप से शामिल हुए।

Share this News...