ब्रिटेन के शाही परिवार में नया मेहमान का बाथरूम में जन्म:डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल नहीं पहुंच सकीं महारानी की पोती

लंदन ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ-II की पोती जारा टिंडल ने रविवार को बेटे को जन्म दिया। जारा समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकीं और घर पर बाथरूम में ही डिलीवरी करानी पड़ी। बच्चे का नाम लुकास फिलिप टिंडल रखा गया है। जारा टिंडल 94 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ की बेटी राजकुमारी ऐन और इंग्लैंड के पूर्व रग्बी खिलाड़ी माइक टिंडल की बेटी हैं।
महारानी को दसवें ग्रेट ग्रैंड चाइल्ड से मिलने का इंतजार
बकिंघम पैलेस के स्पीकर ने बताया कि महारानी और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग बच्चे के जन्म की खबर मिलने से खुश हैं और वे अपने दसवें ग्रेट ग्रैंड चाइल्ड से मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
उत्तराधिकार की लाइन में 22वें हैं लुकास
शाही परिवार के नए मेहमान लुकास फिलिप टिंडल का मिडिल नाम उनकी मां जारा के दादा राजकुमार फिलिप और माइक के अपने पिता के नाम पर रखा गया है। लुकास, ब्रिटेन के सिंहासन के उत्तराधिकारी की लाइन में 22वें नंबर पर हैं। वे जारा टिंडल की तीसरी संतान हैं। लुकास की दो बहनें मिया और लीन हैं।
डिलीवरी के समय डर गए थे माइक
माइक ने अपने पॉडकास्ट में बच्चे के जन्म की खबर सुनाते हुए कहा, नए मेहमान के आने से रविवार और भी अच्छा हो गया।
माइक टिंडल ने बताया, “जारा की डिलीवरी के समय वो काफी डर गए थे। दरअसल जब जारा को दर्द हुआ उस समय घर पर उनकी दोस्त डॉली के अलावा कोई नहीं था। मेरे पास इतना समय नहीं था कि जारा को अस्पताल ले जा सकूं। जारा ने घर में बाथरूम की फर्श पर बेटे को जन्म दिया।

Share this News...