मंगल दोष जानने और उसके निवारण का बनें स्वयं गुरु

प्रख्यात ज्योतिष यू पी मिश्रा की पुस्तक में हैं सारे उपाय
जमशेदपुर 2 जनवरी संवाददाता
प्रख्यात ज्योतिष पंडित यू पी मिश्रा ने मंगल दोष से संबंधित एक विस्तृत ज्ञानवर्धक विश्लेषण करते हुए पुस्तक की रचना की है। अंग्रेजी में लिखित इस पुस्तक का शीर्षक है डौंट बी अफ्रेड ऑफ मार्स दोषा-न्यूट्रलाइज इट,(मंगल दोष से घबरायें नहीं- निराकरण करें)। इस पुस्तक में मंगल दोष और इसके निवारण के तरीके चरणबद्ध तरीके से चित्रों के जरिये दर्शाये गये हैं जिसके सहारे आप स्वयं इसका ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। मंगल दोष सुनकर आम तौर पर लोगों में चिंता फैल जाती है। विदित हो कि यू पी मिश्रा विगत 40 वर्षों से ज्योतिषि अभ्यास में हैं। अपना जीवन सिविल इंजीनियर के रुप में शुरु करते हुए चार दशकों तक उन्होने भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों पर सेवायें दीं। उन्होंने मैनेजमेंट डिग्री(इंडियन रेलवेज) भी हासिल की और सिन्नी(झारखंड) स्थित रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में प्राध्यापक की भी भूमिका निभाई। दक्षिण रेलवे से 2002 में कार्यपालक अभियंता पद से सेवानिवृत हुए। उनका अपना यू ट्यूब चैनल है। स्वध्याय से उन्होंने ज्योतिष विद्या में विशिष्टता हासिल की। उनके साथ उनके पुत्र शिवेश मिश्रा भी इस पुस्तक के लेखन में सहयोगी हैं। 1989 से वे अपने पिता के साथ गुरु शिष्य परंपरा के तहत इस विद्या को सीखते रहे। वे बीआटी मेसरा से स्वयं मेकेनिकल इंजीनियर हैं और आईआईएम बेंगलोर से एमबीए फाइनांस की डिग्री प्राप्त किये हैं। वे कई बड़ी अंतरर्राष्ट्रीय कंपनियों में काम कर चुके हैं। 294 पन्नों की यह पुस्तक पेपर बैक बाइंडिंग में उपलब्ध है। इस पुस्तक का मूल्य 1200 रु है। इसके अलावे कुरियर चार्ज अलग से देय है। फिलहाल यह पुस्तक पोथीडाट काम पर बिक्री के लिये उपलब्ध है।

Share this News...