बोकारो-नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल पुलिया के नीचे 15 किलो के दो केन बम बरामद

बोकारो 16 अक्टूबर
बोकारो हजारीबाग गिरिडीह सीमा क्षेत्र में बोकारो पुलिस ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है समय रहते बोकारो पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई बोकारो पुलिस ने नावाडीह थाना क्षेत्र में सीमावर्ती क्षेत्र भवानी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर निर्माण पुलिया के नीचे छुपा कर रखा गया 15 किलोग्राम का दो केन बम बरामद किया जिसे शनिवार को नष्ट कर दिया गया है बोकारो पुलिस एवं सीआरपीएफ संयुक्त रुप से नक्सलियों की की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है समाचार भेजे जाने तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारीबाग जिले के निमियाघाट बॉर्डर सटे भवानी गांव के चोरमारा टोला के घनघोर जंगल के दो पुलियों से बोकारो पुलिस ने शुक्रवार की शाम को 15 किलो के दो शक्तिशाली केन बम बरामद किया है ।
बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक सतीश चंद्र झा ने आज बताया कि निमियाघाट सीमा से सटे बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के भवानी गांव के चोरमारा जंगल के बीच ग्रामीण सड़क के अलग – अलग दो पुलियों में केन बम लगाए हुए थे । एक पुलिया में 10 किलो का केन बम था तथा दूसरा पुलिया में 5 केलो का केन बम था । 10 किलो के केन बम में बालू भरा हुआ था , जबकि 5 कीलो की केन बम में विस्फोटक जिलेटिन लगा हुआ था । दोनों केन बमो को पुलिस ने बरामद कर लिया । पुलिस बल के विस्फोटक निरोधक दस्ता ने बरामद केन बम को डिफ्यूज कर दिया है । डीएसपी सतीश चंद्र झा ने बताया कि पुलिस ने दोनों बम को सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किया है । झा ने बताया कि इस जंगल के रास्ते से अमूमन पुलिस की चहल कदमी होती नहीं है अधिकतर जंगल के मुख्य रास्ते से ही ऑपरेशन होता है । जिस स्थान पर बम बरामद हुआ है जंगल है तथा आम लोगों का आना जाना नहीं के बराबर होता है पुलिस एवं सशस्त्र बल के लोग ही उस रास्ते से गुजरते हैं जिससे यह संभावना व्यक्त की जा रही है की पुलिस दस्ता को हराने की योजना से उग्रवादियों द्वारा बम लगाया गया था

Share this News...