भाजयुमो ने घाटशिला में किया पूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 24 मार्च से 3 अप्रैल तक पूर्व सैनिक सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत 2 अप्रैल को घाटशिला में भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह सह गोष्ठी का आयोजन जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित देश की अखंडता सुरक्षा एवं संप्रभुता के रक्षा हेतु लद्दाख के गलवान घाटी में चीनियों को मार कर शहीद होने वाले बहरागोड़ा प्रखंड निवासी शहीद गणेश हांसदा के माता-पिता, कारगिल युद्ध में पाकिस्तानियों को मार कर शहीद होने वाले घाटशिला प्रखंड निवासी शहीद दिलीप बेसरा के माता-पिता, शौर्य चक्र से सम्मानित कैप्टन मोहम्मद जावेद, भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता अमिताभ सेनापति एवं जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता के चलचित्र व इस जिले के दोनों शहीदों के चलचित्रों एवं उनके पैतृक निवास के पवित्र मिट्टी पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस पूर्व सैनिक सम्मान समारोह के पावन अवसर पर उत्कृष्ट सांसद विद्युत वरण महतो एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा पुष्पगुच्छ, पवित्र ग्रंथ भगवत गीता देकर एवं शॉल ओढ़ाकर शहीद गणेश हांसदा के पिता सुखदेव हांसदा, मां कापरा हांसदा, शहीद दिलीप बेसरा के पिता सिंगराय बेसरा, मां फुलमनी बेसरा, शौर्य चक्र से सम्मानित मो जावेद, ऑनरी कैप्टन धानो टुडू, सूबेदार माही टुडू, एक्स सार्जेंट आरके सिंह, एक्स सार्जेंट स्व एस के त्यागी की पत्नी सुनीता त्यागी, पेटी ऑफिसर लक्ष्मीकांत गोप, हवलदार गणेश मुर्मू, हवलदार एम के दत्ता, नायक जीवन हेम्ब्रम, नायक जे एस गिल, नायक स्व हरिनारायण ठाकुर के पोता बृजकिशोर प्रसाद, हेड कांस्टेबल ब्रजमोहन होनहागा, सिपाही स्व माणिक मुर्मू की पत्नी हेमंती मुर्मू, सिपाही स्व चंद्रशेखर कुंवर के पुत्र दीपक सिंह, सिपाही ललन पांडेय के पुत्र विजय पांडेय को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांसद विद्युतवरण महतो ने सबसे पहले उपरोक्त शहीदों के माता-पिता को नमन करते हुए कहा कि यह देश शहीदों के बलिदान के एक-एक रक्त का ऋणी है, देश का बच्चा-बच्चा आज सैनिकों को देख कर रुक कर उनको सैल्यूट करता है, यह देशभक्ति का जज्बा मोदी जी के नेतृत्व में देश के युवाओं में बढ़ा है। पहले हम राफेल के बारे में सुनते थे किंतु आज हमारे पास राफेल, ब्रह्मोस सहित कई अत्याधुनिक हथियार हैं, जिससे हम विश्व के चौथे सबसे बड़े शक्तिशाली देश के रूप में बन गए हैं। एवं यह कीर्तिमान भारतीय सेना की शौर्य, पराक्रम एवं बलिदान से प्राप्त हुई है।

भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता अमिताभ सेनापति ने उपस्थित शहीद गणेश हांसदा एवं शहीद दिलीप बेसरा के माता-पिताओं को नमन करते हुए कहा कि हम सभी आप लोगों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं, जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया एवं जिन्होंने देश के रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी । हम सब भारतवासी सदा आपके ऋणी रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारे वीर जवानों द्वारा लद्दाख के गलवान घाटी में धोखेबाज चीनियों को मार कर एवं वापस उसके सीमा तक खदेड़ने पर पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ी है।
कार्यक्रम के अंत में संसद में विद्युत वरण महतो को उत्कृष्ट सांसद (रैंक 5) की उपाधि मिलने पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रंगलाल लाल महतो एवं प्रदेश प्रवक्ता अमिताभ सेनापति द्वारा पुष्पगुच्छ, पवित्र ग्रंथ श्रीरामचरितमानस देकर एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपू शर्मा ने किया।
इस अवसर पर भाजपा पूर्वी सिंहभूम जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, सरोज महापात्रा एवं दिनेश साव सहित वर्तमान जिला एवं प्रखंड भाजपा के वरीय पदाधिकारी गण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share this News...