बीजेपी 5वीं लिस्ट की जारी, कंगना रनौत, सीता सोरेन,नवीन जिंदल समेत 111 उम्मीदवारों के नाम

2024 के लिए बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को भी टिकट दिया गया है. वह मंडी से चुनाव लड़ेंगी.
धनबाद से विधायक ढुल्लू महतो और चतरा से कालीचरण सिंह को टिकट दिया है। सीता सोरेन के दुमका से उम्मीदवार बनाया गया है। वहां के सिटिंग एमपी सुनील सोरेन के नाम की घोषणा कर दी गई थी लेकिन उनका टिकट काट दिया गया है।
बीजेपी ने पार्टी में शामिल हुए नवीन जिंदल को कुरूक्षेत्र से टिकट दिया है. रवि शंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे.इसके अलावा टीवी के सुपरहिट श्रीराम अरुण गोविल भी चुनावी रण में उतरेंगे.उन्हें पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट से उतारा है. बीजेपी ने राजमुंदरी से डी पुंडेश्वरी, मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद, पाटलीपुत्र से राम कृपाल यादव को टिकट दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बक्सर से टिकट काटा गया है. बक्सर से मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है.

सासाराम से छेदी पासवान को भी टिकट नहीं दिया गया है, उनकी जगह शिवेश राम उम्मीदवार होंगे. मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का टिकट काटा गया है.

नवादा से विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है. यह सीट लोजपा के खाते में थी. इसके अलावा बाकी सभी पुराने चेहरों को रिपीट किया गया है. बता दें कि बीजेपी बिहार में 17 लोकसभा सीटों चुनाव लड़ेगी और इन सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है.
संजय जयसवाल से रविशंकर प्रसाद तक बने उम्मीदवार

पश्चिम चंपारण – संजय जायसवाल
दरभंगा – गोपाल जी ठाकुर
मुजफ्फरपुर – राज भूषण निषाद
महाराजगंज – जनार्दन सिंह सिग्रिवाल
पूर्वी चंपारण- राधा मोहन सिंह
अररिया- प्रदीप कुमार सिंह
औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह
मधुबनी- अशोक कुमार यादव
सारण – राजीव प्रताप रूडी
उजियारपुर – नित्यानंद राय
बेगूसराय – गिरिराज सिंह
नवादा – विवेक ठाकुर
पटना साहिब – रविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र – रामकृपाल यादव
आरा- राजकुमार सिंह
बक्सर – मिथिलेश तिवारी
सासाराम – शिवेश राम

यूपी में किसे कहां से टिकट?

सहारनपुर- राघव लखनपाल
मुरादाबाद- सर्वेश सिंह
मेरठ-अरुण गोविल
गाजियाबाद- अतुल गर्ग
अलीगढ़-सतीश गौतम
हाथरस -अनूप वाल्मीकि
बदायूं-दुर्विजय सिंह शाक्य
बरेली-छत्रपाल सिंह गंगवार
पीलीभीत-जितिन प्रसाद
सुल्तानपुर-मेनका गांधी
कानपुर-रमेश अवस्थी
बाराबंकी-राजरानी रावत
बहराईच-अरविंद गोंड

Share this News...