झारखंड के तीन युवकों की औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग , बुजुर्ग की हत्या के बाद उग्र ग्रामीणों ने तीनो को पीट पीटकर मार डाला

, दो की हालत गंभीर
औरंगाबाद 15जनवरी औरंगाबाद के नवीनगर में कार सवार असमाजिक तत्वों ने मामूली विवाद में ग्रामीण की गोली मारकर कर हत्या कर दी. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार सवार चार लोगों को बेरहमी से पीटा, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक का इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक कार में सवार होकर कुछ लोग पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के धनवार में मेला देखने गए थे. वहां से लौटते समय तेतरिया मोड़ के पास मछली दुकान के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर दी. वहीं, दुकानदार से उनकी बक-झक हो गई. बात मारपीट तक आ गई और नतीजा यह हुआ कि ग्रामीणों ने बुरी तरह से इन्हें पीटना शुरू कर दिया. दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में एक ने दम तोड़ दिया. घटना सोमवार (15 जनवरी) को दोपहर 3:45 बजे हुई. ग्रामीणों के हमले में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग थे जो पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के हैं. जिनमें मुजाहिद राइन, अरमान अंसारी व चमन मंसूरी की मौत हो गयी है. दो अन्य वकील अंसारी व अजीत शर्मा की स्थिति गंभीर है. जिनका इलाज चल रहा है. बुजुर्ग को गोली लगने के बाद स्थानीय ग्रामीण काफी उग्र हो गये और कार में बैठे लोगों पर हमला कर दिया और उन्हें इतना पीटा कि दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक कार सवार की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मो.अमानुल्लाह खान व स्थानीय पुलिस जांच प?ताल में जुट गई है. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस निगरानी कर रही है.
बिहार के औरंगाबाद में ट्रिपल मर्डर की वारदात से सोमवार को सनसनी फैल गयी। नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के समीप सोमवार को 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति महुअरी गांव निवासी रामाश्रय चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे चार बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उन्हें पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। इसमें से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल इनकी पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रामाश्रय चौहान अपने गांव से तेतरिया मोड बाजार गए थे। यहां एक हुंडई कार पर सवार चार लोग जाम लगने पर हंगामा कर रहे थे। एक हाईवा गाड़ी की वजह से यहां जाम लगा हुआ था। चारों बदमाश चालक सहित अन्य लोगों से उलझ गए और गाली गलौज शुरू हो गई। इसके बाद गाड़ी में सवार एक युवक ने हथियार निकालकर फायरिंग कर दी। यह गोली रामाश्रय चौहान के सीने में लगी और उनकी वहीं उनकी मौत हो गई।
रामाश्रय चौहान की मौत के बाद वहां भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और कार सवार लोगों पर हमला कर दिया। गोली मारने के बाद बदमाश गाड़ी से उतर कर भागने लगे। एक बदमाश को करीब एक किलोमीटर की दूरी पर जाकर पकड़ लिया गया और उसे पीट-पीटकर वहीं मार डाला गया। तीन अन्य लोगों को भी पकड़ कर बुरी तरह पीटा गया। इसकी सूचना मिलने पर नवीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे।
बताया गया है कि कि दो अन्य बदमाशों की हालत गंभीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि किसी बात को लेकर यहां विवाद हुआ था जिसमें गोलीबारी हुई है। उसके बाद मॉब लिंचिंग की घटना घटी जिसमे दो लोगों को भीड़ ने मार दिया। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक ग्रामीण और दो अन्य लोगों की मौत हुई है जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share this News...