आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

पांच दमकलों के अथक प्रयास से सोमा पफ मेटल का शेड जलकर राख

आदित्यपुर, 15 जनवरी (रिपोर्टर) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज एक स्थित ए 13, सोमा पफ मेटल प्रा लि कंपनी में आज सुबह अचानक आग लग गई, जिसके कारण कंपनी का एक शेड पूर्णत: जलकर राख हो गया, जिसमें शेड में रखा तैयार माल पूरी तरह जलकर राख हो गया. घटना सुबह करीब 7.30 बजे की बतायी जाती है. इस आग लगनी से कंपनी प्रबंधन को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है. वहीं सूचना मिलने के बाद पहुंचे अग्निशमन विभाग के पांच वाहनों के द्वारा आग बुझाने का काम शुरु किया गया तथा दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूर्णत: काबू पा लिया गया. इस कार्य में टाटा मोटर्स के दो अग्निशमन वाहन, गोलमुरी से आये दो अग्निशमन वाहन तथा आदित्यपुर के एक अग्निशमन वाहन भी शामिल थे. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. घटना में कंपनी प्रबंधन को भारी नुकसान पहुंचने की बात भी कही गई है. परन्तु नुकसान का ब्योरा नहीं प्राप्त हो पाया है. शेड में रखा तैयार माल पूरी तरह जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि उक्त कंपनी में टाटा मोटर्स का व्यवसायिक वाहन का पॉटर््स तैयार किया जाता है. साथ ही वहां फाईबर के पॉटर््स भी बनाये जाते हैं.

Share this News...