दोमुहानी में भव्य टुसू मेला, सरायकेला की टुसू प्रतिमा को मिला प्रथम पुरस्कार

झारखंड की सांस्कृतिक विरासत ही हमारी पहचान : बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर, 15 जनवरी (रिपोर्टर) : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड के लोग यहां की कला व संस्कृति में जीनेवाले लोग हैं इसलिये राज्य की सांस्कृतिक विरासत ही झारखंड की पहचान बन गई है. वे आज सोनारी दोमुहानी में झारखंड सांस्कृतिक कला केन्द्र द्वारा आयोजित भव्य टुसू मेला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस राज्य के लोग मेहनतकश होने के साथ-साथ छोटे छोटे मौकों पर खुश रहने के आदि हैं. उन्होंने बताया कि आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर दोमुहानी में पुन: गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा, ताकि भोलेनाथ की कृपा इस राज्य पर बनी रही. मौके पर उन्होंने मेला में टुसू की प्रतिमा लेकर पहुंचनेवालों को पुरस्कृत भी किया.
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व सांसद सुमन महतो, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायत खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, गणेश चौधरी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पीके राय तथा धन्यवाद ज्ञापन इंद्रजीत घोष ने किया. समारोह में अतिथियों ने बारी-बारी से सर्वश्रेष्ठ टुसू प्रतिमा के लिये चार कमिटी को पुरस्कृत किया. इसमें प्रथम सरायकेला के पदनामशही की श्री सार्वजनिक मां मनसा पूजा कमिटी (धनंजय महतो) को 31 हजार रुपये प्रदान किया. इसी तरह दूसरा पुरस्कार राजनगर सोसोमोली के श्री श्री अन्नपूर्णा मां मनसा पूजा कमिटी (जगन्नाथ महतो) को 21 हजार, तीसरा पुरस्कार राजनगर तुमुंग की श्री गणेश पूजा कमिटी (विष्णुपदो महतो) को 15 हजार तथा चौथा पुरस्कार पटमदा बांगुड़दा के वाणीपानी क्लब (पार्वती सिंह) को 11 हजार रुपये प्रदान किया. इसके अलावा मेला में प्रथम प्रवेश करनेवाली टीम को भी 2000 रुपये दिये गये. अन्य को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर धनंजय महतो, अखिलेश महतो, अजय रजक, गोपाल महतो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share this News...