झारखण्ड/ बिहार के पुत्र ने किया भारत का नाम रौशन, लंदन में लहराया जीत का पताका

शरद कुमार झा ने हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में हुए कौंसिल एलेक्शंस में जीत हासिल कर, वो बिहार/ झारखण्ड/ के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने ब्रिटिश पॉलिटिक्स में अपना पताका लहराया। ग्रेट ब्रिटेन में एक काउंसिलर का ओहदा
भारत के एम् एल ए के बराबर होता है. जिस कोन्सटीट्युएनसी से उन्होंने जीत हासिल की, सदियों से वहाँ से किसी एशियन ने जीत हासिल नहीं की थी ।
जमशेदपुर में पैदा हुए शरद ने डी बी एम् एस, फिर 6 क्लास से लोयोला स्कूल में अपनी स्कूलिंग की डेल्ही यूनिवर्सिटी से पढाई करने के बाद उन्होंने भुबनेश्वर से अपना एम् बी ए प?ाई की (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और सिस्टम्स मैनेजमेंट में स्पेशलाइ? किया)
सखवार (मंडन मिश्र हाल्ट, दरभंगा) गाओं केमूल निवासी शरद कुमार झा ने कई कार्यक्रम में बिहार, झारखण्ड और भारत का नाम रौशन किया ह उमा कांत झा और शीला झा के सुपुत्र शरद कुमार झा कई संस्था के ग्लोबल एडवाइजर, इंटरप्रेन्योर, एवंग डायरेक्टर हैं इसके अलावा ब्रिटिश राजनीति में भी वे हिस्सा लेते हैं इसके पहले वे वहां चुनाव भी लड़ चुके हैं . उन्होंने कई पोलिटिकल लीडर्स के लिये कम्पैनिंग की। वर्तमान प्रधान मंत्री बोरिस जोंसन और पूर्व प्रधान मंत्री थेरेसा मे के लिये भी वे प्रचार कर चुके हैं।

Share this News...