राजमिस्त्री का काम करती है यह खूबसूरत लडक़ी सोशल मीडिया पर एक लाख से अधिक फालोअर्स,तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर कौन कब और कैसे सुर्खियों में आ जाए कुछ पता नहीं चलता. कुछ ऐसा ही ब्रिटेन की ईट पत्थर ढोने वाली लडक़ी के साथ हुआ है .जो दिन भर मजदूरी के वीडियो शेयर करती है. आइए जानते हैं इस लडक़ी की कहानी ब्रिटेन में भवन निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाली 25 वर्षीय डार्सी के मजदूरी के वीडियो में उसे इतना फेमस कर दिया है कि सोशल मीडिया पर उसके एक लाख से अधिक फॉलोअर हैं टिक टॉक पर ईट बिछाते हुए उसके वीडियो जमकर धूम मचा रहे हैं. डार्सी अपने काम से बेहद प्रसन्न है .
वो कहती है कि कौन जानता था कि स्टील कैप के जूते इतने सेक्सी हो सकते हैं . .डार्सी का कहना है कि मैं युवा लड़कियों के कॉमेंट से अधिक पसंद है जो कहती है कि मैंने पारंपरिक रूपों से पुरुष की तरह काम करने के लिए प्रेरित किया है
. काम में किसी तरह का बंटवारा नहीं होना चाहिए. महिलाएं हर काम कर सकती है डार्सी बताती है कि यह बहुत अच्छा है कि युवा लड़कियां इस काम में रुचि दिखा रही हैं भवन केवल लडक़ों के लिए नहीं है वह जोर देकर कहती है कि एक भवन निर्माण स्थल पर काम करना एक कार्यालय की तुलना में अधिक मजेदार है यहां हर दिन नई चुनौती सामने आती है उसका कहना है कि निर्माण क्षेत्र में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं थी . वह एक पॉप स्टार बनना चाहती थी अच्छे कपड़े पहन कर एक राजकुमारी की तरह रहना चाहती थी कभी सोचा नहीं था कि धूल मिट्टी में इस तरह काम करना होगा और पैर में स्टील के जूते पहनने पड़ेंगे .डार्सी ने कहा कि उसे चीजों का निर्माण करना पसंद है. एक बार काम पूरा करने के बाद उसे खुद पर गर्व होता है. उसने बताया कि पिछले साल ही 200 साल पुरानी इमारत के नवीनीकरण के लिए चल रहे काम उसने मदद की. डार्सी ने कहा कि वह हाई स्कूल छोडऩे के बाद 4 साल तक वाह ऑस्ट्रेलिया में रही वहां उसने वेटर की नौकरी भी की थी. डार्सी ने कहा कि जब यूके वापस आई तो समझ नहीं पा रही थी कि क्या करना चाहिए इसलिए अपने माता-पिता के साथ निर्माण कंपनी में नौकरी कर ली. उसने बताया कि पहले सोचा था कि सिर्फ सीमेंट मिलाऊंगी और मदद करूंगी लेकिन मुझे जल्दी ही एहसास हुआ कि मुझे ईट बनाने और चीजों का निर्माण करना कितना पसंद है. इसीलिए पूरी तरह इस काम को अपना दिया . उसका कहना है कि उसे विश्वास नहीं हो रहा है कि काम करते हुए थे उसके वीडियो वायरल हो गए उसने बताया कि जब वह काम सीख रही थी तो उसके भाई ने सुझाव दिया था कि इस काम के सीखने के वीडियो ऑनलाइन अपलोड करना चाहिए भाई की बात मानकर उसने वीडियो अपलोड करना शुरू किया लेकिन उसे यह नहीं पता था कि वीडियो कितने पसंद किए जाएंगे और 3 महीने के भीतर उसे हजारों यूजर और फोलोअर की संख्या बढ़ती गई.

Share this News...