मुख्य कोच रवि शास्त्री और सपोर्टिंग स्टाफ में बदलाव की मूड में है BCCI, द्रविड़ के अलावा यह 4 दिग्गज भी हैं दावेदार

NEW DELHI 14 AUGUST

सूत्रों की खबर माने तो बीसीसीआई अब भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और सपोर्टिंग स्टाफ में बदलाव करने की मूड में है। दरअसल, बीसीसीआई को लगता है कि अब तक विराट कोहली की कप्तानी और रवि शास्त्री की अगुवाई में भारत ने कई मैच तो जीते हैं परंतु बड़ी प्रतियोगिता नहीं जीती है। शास्त्री की देखरेख में टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन वैश्विक खिताब जीतने में असफल रही। हालांकि दूसरी और खबर यह भी है कि शास्त्री ने भी खुद कहा है कि अब वह आगे कोच नहीं रहना चाहते हैं। इन सबके बीच बीसीसीआई ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि नए कोच को लेकर राहुल द्रविड़ का नाम सबसे आगे है।

भारत की मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण द्रविड़ हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गयी सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच थे। श्रीलंका में छह मैचों के समापन के बाद, उनसे भारत के मुख्य कोच बनने के बारे में पूछा गया था, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर फिलहाल अपनी प्रतिबद्धता नहीं दिखायी है। उन्होंने कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैंने वास्तव में बहुत आगे के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है। मैं जो कर रहा हूं उसे करने में मुझे मजा आ रहा है।’’ मुख्य कोच के लिए निर्धारित वर्तमान आयु सीमा, एनसीए प्रमुख भूमिका की तरह ही 60 वर्ष है। शास्त्री मई में 59 वर्ष के हो गए। अगर भारत टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो द्रविड़ राष्ट्रीय टीम के लिए मुख्य कोच की इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं।
राहुल द्रविड़ के अलावा जिन नामों की चर्चा है उनमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खिलाड़ी टॉम मूडी, महेला जयवर्धने और वीवीएस लक्ष्मण का नाम है। साथ ही साथ माइक हेसन का भी नाम सामने आ रहा है।

टॉम मूडी- टॉम मूडी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रहे हैं। इसके अलावा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों में उनकी गिनती होती है। वह आईपीएल में सनराइजर्स के कोच रह चुके हैं।

महेला जयवर्धने- महेला जयवर्धने किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। श्रीलंका के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में महेला जयवर्धने का नाम शुमार है। महेला जयवर्धने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इन दिनों मुंबई इंडियंस की कमान उनके हाथ में है।
माइक हेसन- कोचिंग की दुनिया में माइक हेसन का नाम अलग है। टीम इंडिया के कोच के लिए माइक हेसन का नाम सबसे परफेक्ट उम्मीदवारों में से एक माना जा रहा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट में आए बदलाव का श्रेय माइक हेसन को ही जाता है। वर्तमान में वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के डॉयरेक्टर ऑफ ऑपरेशन हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली के वह पसंदीदा हो सकते हैं।
वीवीएस लक्ष्मण- वीवीएस लक्ष्मण को लेकर भी कयासों का दौर लगातार जारी है। लक्ष्मण के पास बल्लेबाजी का अनुभव लंबा है। युवाओं को निखारने में लक्ष्मण का योगदान काफी माना जाता है। कलाइयों के सहारे उनकी बल्लेबाजी की खूब तारीफ होती रहती है।

Share this News...