बैंक कर्मी ने पीएम आवास लाभुक से मांगी रिश्वत, लाभुक ने बीडीओ से की लिखित शिकायत

चांडिल : नीमडीह प्रखंड के बुरुडीह गांव निवासी गोपीनाथ सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है। आवास निर्माण के लिए लाभुक को झारखंड ग्रामीण बैंक चांडिल शाखा में भुगतान किया जाना है। लाभुक भुगतान के लिए जब बैंक पहुंचा तो बैंक कर्मी ने कथित रूप से रिश्वत की मांग की। इस संबंध में लाभुक गोपीनाथ सिंह ने गुरुवार को नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत की। पत्र में लिखा गया है कि पीएम आवास योजना का रकम झारखंड ग्रामीण बैंक के चांडिल शाखा में जमा हो गया है। जब हम आवास की निर्माण हेतु पैसे उठाव के लिए जाते हैं तब बैंक का एक कर्मचारी हमें बताता है कि आज नहीं होगा कल आओ जब दूसरे दिन जाते हैं तब बोलता है कि परसो आओ जब उस दिन जाते हैं तो बोलते हैं कि तुम्हारा खाता चालू नहीं है। खाता चालू करने के लिए आधार कार्ड आदि जमा किया। उसके बाद जब पैसे उठाव हेतु बैंक गये तब उक्त बैंक कर्मचारी ने हमको पांच हजार रुपये मांगा और बोला रुपये देने से तुरंत खाता चालू कर देंगे और पैसे भी देंगे। हमारे पास रुपये नहीं रहने के कारण रिश्वत भी नहीं दे पाये और बैंक से आवास की रकम भी नहीं उठा पाये जिसके कारण आवास निर्माण बाधित है। पत्र में बीडीओ को आग्रह करते हुए आगे लिखा गया है कि मेरा पीएम आवास की रकम का उठाव के लिए बैंक कर्मचारी का रिश्वत की व्यवस्था करते हुए आवास निर्माण कार्य प्रगति कराने का कृपा करें।

Share this News...