आदित्यपुर अपर नगर आयुक्त साइबर ठगी का शिकार होते बचे , लोगों को किया आगाह

Adityapur,13 May: आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद साइबर क्राइम का शिकार होते बाल बाल बचे। शुक्रवार को उन्होंने बताया कि गत 7 मई को प्रदीप चौरसिया नामक ठग ने उन्हें मोबाइल नम्बर 9504552230 से फोन किया। उसने खुद को एसबीआई रांची ब्रांच के असिस्टेंट मैनेजर बताते हुए कहा कि आपका सेविंग अकाउंट मे केवाईसी चाहिए ।
इसपर उन्होंने कहा कि कितनी बार केवाईसी होती है। बैंक मैनेजर को पहले भी दस्तावेज दे दिया हूँ। तब उसने कहा आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है, जिसके लिए 1840 रुपया प्रतिमाह कट रहा है। केवाईसी करने के बाद इसे बंद किया जा सकता है। इसके बाद आधार और पासबुक व्हाट्सएप पर भेजने को कहा। दिन भर ठग ने अपर नगर आयुक्त से ठगी का प्रयास करने को लेकर कई दस्तावेज और ओटीपी मंगवा लिए। अंत मे जब एटीएम का पिन मांगा तो उन्हें सन्देह हुआ। इसके बाद आदित्यपुर बाजार ब्रांच के मैनेजर अमित कुमार से सम्पर्क कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदीप चौरसिया नाम का कोई रांची में असिस्टेंट मैनेजर नहीं है। अविलम्ब अमित कुमार ने अपर नगर आयुक्त खाता को होल्ड करवाया तथा एटीएम को ब्लॉक करवाया।

अपर नगर आयुक्त ने कहा कि ठग के बात करने के तरीका से कोई भी धोखा खा सकता था । खाता सम्बंधित काफी जानकारी उसने उन्हें बताया जिससे सन्देह होता है कि ठग का कहीं ना कहीं ब्रांच से कोई लिंक होगा। उन्होंने लोगो से अपील की कि वर्तमान समय मे साइबर ठग अकाउंट से पैसे निकाल लेने के लिए कई तरह से ठगी का काम कर रहे है। इसलिए इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

Share this News...