बागबेड़ा में मॉब लीचिंग होते होते बचा, घर में घुसे चोर को परिवार और स्थानीय लोगों ने धर दबोचा, चोर ने पथराव किया, मारपीट कर पुलिस को सौंपा

जमशेदपुर 29 सितंबर संवाददाता बागबेड़ा में आज मॉब लिंचिंग की घटना होते होते बची है ।मामला यह है कि बागबेड़ा रोड नंबर 2 मैं आज सुबह चोर आरएन मिश्रा के घर चोरी करने घुस गया। परिवार के लोगों की नजर गई तो उसे स्थानीय लोगों की मदद से धर दबोचा गया चोर मनोहरपुर निवासी सुरीन सोरेन है। बताया जाता है कि घटना सुबह 8:30 बजे की है। परिवार के लोगों की जब नजर गई तो भागने लगा किसी तरह परिवार के लोगों ने उसे धर दबोचा परिवार के लोगों ने हल्ला किया तो आसपास के लोग जुट गए उसके साथ मारपीट भी की गई ।मौका पाकर हाथ छुड़ाकर छत पर चला गया और छत से लोगों पर पथराव करने लगा। शोर शराबा कर रहा था लोगों से पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। लगातार पथराव करता रहा जिससे कई लोगों को चोटें भी आई है। हंगामा होने की सूचना पाकर घटनास्थल पर थाना प्रभारी केके झा डीएसपी मोहम्मद फैज दल बल के साथ पहुंचे पुलिस को देख कर उन पर भी पथराव किया काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंची इसका एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया गया है। पूछताछ में अपना नाम सुरीन सोरेन बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है इसके पहले भी नागाडीह में चोर के संदेह में धर दबोचा लोगों ने चोर कहकर पिटाई कर दी थी दो की मौत हो गई थी वह परिवार जुगसलाई नया बाजार में रहता है । मामले में पुलिस पर भी हमला किया गया था बाद में एक की टीएमएच में मौत हो गयी थी।

Share this News...