IT Deptt. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम, 100 वृक्ष लगाए गए

Jamshedpur,18 Sept: आज देश भर में आयकर विभाग ने “आजादी के अमृत महोत्सव” आयोजित किया जिसमें वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जमशेदपुर आयकर विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त, शिशिर धमीजा के नेतृत्व में 100 वृक्ष चारों प्रांगण में लगाने के लक्ष्य को पूरा किया गया।
आज जमशेदपुर में आयकर विभाग के चारो कार्यालय प्रांगण- सी एच एरिया कार्यालय, बागमती रोड, फल्गु रोड, 1 आफिस रोड कार्यालयों में और आयकर गेस्ट हाउस में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपन के कार्यक्रम में श्री धमीजा के साथ अपर आयुक्त संजय मल्लिक, उपनिदेशक अन्वेषण राजीव पांडेय, आयकर अधिकारी मुख्यालय अविनाश कुमार के अलावा आयकर विभाग के सारे अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री धमीजा ने लोगो से ज्यादा ज्यादा वृक्ष लगाने के सरकार के आह्वान को पूरा करने में आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वृक्ष ही हमे और इस पृथ्वी की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा अमृत महोत्सव में अनेक कार्यक्रम आगे भी होने हैं ।

अविनाश कुमार, आयकर अधिकारी , जमशेदपुर मुख्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी।

Share this News...